Bade Acche Lagte Hain Naya Season: शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा के बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पहली बार शिवांगी और हर्षद की जोड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाली है. जब से शो का पहला प्रोमो आया था तब से लोग इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है साथ ही बता दिया है कि शो किस तारीख से शुरू होने जा रहा है.

बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन में दो स्टेट का तड़का लगने वाला है. शिवांगी साउथ इंडियन नजर आएंगी तो वहीं हर्ष पंजाबी फैमिली से. ये कपल शादी के बाद कैसे प्यार से रहता है वो देखना दिलचस्प होगा.

इस तारीख से होगा शुरूमेकर्स ने प्रोमो के साथ बता दिया है कि शो 16 जून से सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहा है. इसकी टाइमिंग रात 8:30 बजे की है. ये बात सुनकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. वो कमेंट करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

हर्षद ने दिखाई बॉडीप्रोमो में ऋषभ और भाग्यश्री जिम में जाते हैं. जहां पर कुछ लड़के ऋषभ की बॉडी का मजाक उड़ाते हैं मगर उसके बाद अपनी जैकेट उतारकर ऋषभ हर किसी को चौंका देते हैं. उनकी बॉडी देखकर वहां मौजूद एक लड़की बेहोश हो जाती है. जब वो लड़कियां ऋषभ के साथ फ्लर्ट करती हैं तो भाग्यश्री को बुरा लगता है और फिर वो वहां से अपने पति को लेकर चली जाती है. आखिरी में वो उन लड़कों को भी बातें सुनाती है जो ऋषभ का मजाक उड़ा रहे थे.

ऋषभ और भाग्यश्री के बीच कुछ तो दूरी है जो शो शुरू होने के बाद पता चलेगा. इस शो का सभी को इंतजार है. इस किरदार के लिए हर्षद और शिवांगी दोनों को ही वजन बढ़ाना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: अवॉर्ड शो में अवनीत कौर का दिखा गजब अवतार, यूजर्स बोले- 'इंडियन क्रिकेट फैन की नई क्रश है ये'