Bade Acche Lagte Hain 4: टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की जोड़ी जल्द ही ‘बड़े अच्छे लगते हैं 4’ में दिखाई देगी. इस अपकमिंग सीरियल को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं. इन सबके बीच हर्षद चोपड़ा ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं 4’ के प्लॉट का खुलासा कर दिया है. चलिए जानते हैं इस शो की क्या कहानी होगी?
क्या है ‘बड़े अच्छे लगते हैं 4’ की कहानी? न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक अपने रोल के बारे में बात करते हुए, चोपड़ा ने कहा, “कुछ कहानियां प्यार से शुरू होती हैं. कुछ दिल टूटने के साथ. लेकिन हमारी कहानी उम्मीद से शुरू होती है. बड़े अच्छे लगते हैं आपकी आम प्रेम कहानी नहीं है, हमारा शो एक इंटेंस, इमोशनल जर्नी है जहां दो अलग-अलग लाइफ अनएक्स्पेक्टेड सिचुएशन में टकराते हैं. दो एक दूसरे से दो अलग लोग, दोनों ने कई परेशानी झेली हैं फिर वे खुद को एक ऐसे रिश्ते में उलझा हुआ पाते हैं, जिसके बारे में उनमें से किसी ने भी नहीं सोचा था.
यह न तो शोरगुल वाला है और न ही जल्दबाजी वाला. ये एक स्लो बर्न डेलीकेट और डीप ह्यूमन शो है, और ऋषभ एक चार्मिंग मिस्ट्री है जिसे सुलझाए जाने या न सुलझाए जाने का इंतज़ार है. यह एक समय में एक पल, विश्वास, भरोसा और संबंध को फिर से खोजने की कहानी है. मैं इस भावपूर्ण दुनिया का हिस्सा बनने के लिए ग्रेटफुल और एक्साइटेड हूं. "
शिवांगी जोशी बोली दिल को छू लेगा शोवहीं रिपोर्ट के मुताबिक शिवांगी जोशी ने कहा, "यह शो प्यार पर एक नया और इमोशनली रिच विजन देता है. ऐसा जो धीरे-धीरे, ईमानदारी से सामने आता है और आपके साथ रहता है. भाग्यश्री की जर्नी बेहद पर्सनल और लेयर्ड है, वह एक्सपेक्टेशन, इमोशनंस और अनएक्सपेक्टेड कनेक्शन से जूझ रही महिला है. ऋषभ के साथ उसका रिश्ता एक खूबसूरती से बैलेंस पार्टनरशिप को दिखाता है, जो रियल और पावरफुल है. मेरा मानना है कि यह शो दिलों को छूएगा और मॉर्डन लव और कंपैनियनशिप पर एक फ्रेश प्रोस्पेक्टिव भी पेश करेगा. "
कब टेलीकास्ट होगा "बड़े अच्छे लगते हैं 4"? "बड़े अच्छे लगते हैं 4" में ये रिश्ता क्या कहलाता है के सितारे शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा पहली बार स्क्रीन पर साथ काम करेंगे. इस शो में हर्षद ऋषभ और शिवांगी भाग्यश्री की भूमिका में नजर आएंगे. इस शो में विहान वर्मा, अनुज अहलूवालिया, नितिन भाटिया, दिव्यांगना जैन, मानसी श्रीवास्तव, मनोज कोल्हटकर, ऋषि देशमुख, यश पंडित और पंकज भाटिया सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये शो सोनी टीवी पर 16 जून को प्रीमियर होने वाला है.
ये भी पढ़ें:-Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर के अंतिम संस्कार में हो सकती है देरी, सामने आई ये बड़ी वजह