Shilpa Shinde Controversy: ‘भाबी जी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में ‘अंगूरी भाभी’ (Angoori Bhabhi) के किरदार से मशहूर हुईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) इन दिनों ‘मैडम सर’ (Maddam Sir) को लेकर दिए बयान के चलते सुर्खियों में हैं. शिल्पा शिंदे ने कुछ समय पहले ही इस शो से टीवी पर वापसी की थी. उनके फैंस इससे काफी खुश थे, लेकिन अब वह शो में नहीं दिखाई देंगी.


‘मैडम सर’ के मेकर्स से नाराज हैं शिल्पा शिंदे


शिल्पा शिंदे ने ईटाइम्स को दिए एक लेटेस्ट शो में खुलासा किया था कि वह ‘मैडम सर’ में अपने किरदार ‘नैना माथुर’ से खुश नहीं हैं. एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें शो में कैमियो करना था, जिसकी शूटिंग 10 से 15 दिनों तक चलनी थी, लेकिन उनकी शूटिंग कुछ ही दिनों में खत्म हो गई और अचानक मेकर्स ने उन्हें छुट्टी दे दी. इससे एक्ट्रेस काफी परेशान थीं. उनका कहना था कि अचानक छुट्टी देने और यूं उनका किरदार खत्म करने से वह काफी परेशान हैं. शिल्पा शिंदे ने ये भी कहा था कि ये शो भी जल्द ही बंद होने वाला है. ये मामला काफी सुर्खियों में भी रहा.


ये शो भी बीच में छोड़ चुकी हैं शिल्पा


ऐसा पहली बार नहीं है, जब शिल्पा शिंदे को यूं अचानक शो से गायब होता देखा गया है. भले ही ‘मैडम सर’ में उन्हें ब्रेक देने का फैसला मेकर्स का रहा हो, लेकिन कई शोज शिल्पा खुद भी ठुकरा चुकी हैं. कई शोज को तो वह बीच में ही छोड़ चुकी हैं. इस लिस्ट में सिर्फ ‘भाबी जी घर पर है’ नहीं, बल्कि सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का शो ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ (Gangs of Filmistan) भी है.






शिल्पा शिंदे ने मेकर्स पर लगाया था शोषण करने का आरोप


‘भाबी जी’ के बाद शिल्पा शिंदे ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ से वापसी करने वाली थीं. इस शो के शुरुआती एपिसोड की शूटिंग भी हो गई थी और बस इसे ऑन-एयर करने की देर थी, लेकिन शिल्पा ने शो छोड़ दिया था. शो छोड़ने के साथ उन्होंने प्रोड्यूसर्स पर कई आरोप भी लगाए थे. उन्होंने मेकर्स पर शोषण करने का आरोप लगाया था. 


शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा था, “हमे सुबह सात बजे से रात ग्यारह बजे तक शूटिंग करना होता था. मुझे नहीं पता कि ये एसोसिएशन के लोग कहां हैं. उन्हें इस बात की भनक क्यों नहीं लगती? कलाकारों का शोषण कैसे हो रहा है? दूसरों की इमेज खराब करने के लिए वे मौजूद रहते हैं, लेकिन जब हम 12 घंटे या उससे अधिक समय तक काम कर रहे होते हैं, तो कोई सवाल नहीं उठाता. हमें बताया गया था कि हम शो के लिए सप्ताह में केवल दो बार शूटिंग करेंगे, लेकिन हम हर दिन शूटिंग कर रहे हैं.”


इस शो को छोड़ने के बाद वह 2 सालों तक टीवी से दूर रहीं और 2022 में 'झलक दिखला जा 10' में नजर आई थीं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने निमृत, शिव और स्टेन की आंखों में डाली हल्दी, बुरी तरह हुए टॉर्चर से तड़प उठे तीनों, देखें वीडियो