Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: एक्ट्रेस आयशा सिंह टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्हें शो गुम हैं किसी के प्यार में से फेम मिला. इस शो में वो सई के किरदार में थीं. आयशा के इस रोल ने घर-घर में जगह बनाई. आयशा सिंह को गुम हैं किसी के प्यार में से पहले जिंदगी अभी बाकी है मेरे घोस्ट और डोली अरमानों की जैसे शोज में भी देखा गया था. 


अब एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कैसे गुम हैं किसी के प्यार में शो मिला था. साथ ही आयशा ने ये भी बताया कि उन्हें शो छोटी सरदारनी के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था.


छोटी सरदारनी के लिए आयशा सिंह ने दिया था ऑडिशन


टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में आयशा सिंह ने बताया, 'गुम हैं किसी के प्यार में से पहले मैंने छोटी सरदारनी (सेम प्रोडेक्शन हाउस) के लिए ऑडिशन दिया था. जब गुम हैं किसी प्यार में की कास्टिंग शुरू हुई थी तो वो शीन के किरदार की तलाश कर रहे थे. शीन कश्मीरी लड़की थी, शो में मेरे किरदार का नाम पहले शीन था, सई नहीं. उन्होंने मेरा छोटी सरदारनी का ऑडिशन देखने के बाद मुझे बुलाया था.'


'मैंने छोटी सरदारनी के लिए  दो-तीन राउंड ऑडिशन दिया था. क्रिएटिव डायरेक्टर साकेत सर वहां थे. वो मुझे साइन करना चाहते थे, लेकिन उन्हें पंजाबी लड़की चाहिए थी. जैसे कि निमृत हैं और वो पंजाबी गर्ल की तरह दिखती हैं. और इसीलिए मुझे साइन नहीं किया गया लेकिन उन्होंने मुझे गुम हैं किसी के प्यार में के लिए साइन किया.'


आगे उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मुझे गुम हैं किसी के प्यार में के लिए चूज किया गया. जो होता है अच्छे के लिए होता है. इसी प्रोडक्शन हाउस में मेरी मुलाकात साकेत सर से हुई और एक पायलट शॉट हुआ. हमें इसे शूट करने के लिए विदेश जाना था. सभी एक्टर्स लगभग डेढ़ साल से इंतजार कर रहे थे. साकेत सर वहां क्रिएटिव थे. उन्होंने छोटी सरदारनी के लिए मेरी सिफारिश की और फिर मुझे गुम है मिला.'


 


ये भी पढ़ें- Bhavya Gandhi Career: कारोबार छोड़ भव्य ने एक्टिंग की दुनिया में रखा था कदम, इस गलती ने बर्बाद कर दिया करियर