Avneet Kaur Reel Video: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) का हाल में सोशल मीडिया पर एक फ्रेश वीडियो सामने आया है. इसमें वह टिक टॉक स्टार रियाज संग रील वीडियो में मस्ती करती नजर आ रही हैं. रियाज संग अवनीत की बॉन्डिंग गजब है. मीडिया में दोनों की डेटिंग की खबरें भी काफी रही हैं. इस वीडियो में रियाज अली (Riaz Aly) अवनीत से अपने प्यार का इजहार करते नजर आर हे हैं. 


इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया स्टार और मॉडल रियाज अली (Riaz Aly Reel video) ने एक वीडियो शेयर की है. इसमें अवनीत किसी जगह सीढ़ियों पर बैठी हैं, वहां सोशल मीडिया स्टार अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) भी हैं. वह अवनीत से कुछ प्यार भरी बातें कर रहे हैं, दोनों हार्ट्स बनाते हैं. अब्दु, अवनीत को पटाने की कोशिश कर रहे हैं तभी वीडियो में रियाज की एंट्री होती है. रियाज, अवनीत से कुछ जदयादा ही चिपक रहे होते हैं कि अब्दु को गुस्सा आ जाता है. और वह उन्हें पीट देते हैं. रोमांटिक के साथ ये वीडियो काफी फनी भी है.






इस वीडियो पर अवनीत और रियाज के फैन काफी कमेंट्स कर रह  हैं. दोनों के लिए #rineet 😍 और #Riifam जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया जा रहा है. दोनों कथित लव कपल के फैंस इस वीडियो को देख उनके कमबैक का वेलकम करते दिखे. हालांकि दोनों सिर्फ दोस्त हैं. अवनीत कौर का नाम यूं तो उनके अलाद्दीन' को-स्टार सिद्धार्थ निगम के साथ भी जुड़ा है. लेकिन यह बात पूरी तरह से अफवाह निकली, क्योंकि अवनीत कौर सिद्धार्थ निगम को नहीं बल्कि राघव शर्मा (Raghav Sharma) को डेट कर रही हैं.


बहरहाल, काम की बात करें तो अवनीत जल्द ही फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं. वह अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ दिखाई देंगी.