Avika Gor On Her Dating Rumours: टीवी पर ‘बालिका वधू’ सीरियल से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू करने वाली अविका गोर अब बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. जल्द ही उनकी विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म रिलीज होने वाली है. वही हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में  उन दिनों के बारे में बात की जब उनकी अपने ‘ससुराल सिमर का’ के को-एक्टर मनीष रायसिंघानी के साथ डेटिंग की अफवाहों उड़ी थीं. दरअसल दोनों की शो में ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री काफी शानदार थी और फिर उनके रिलेशनशिप की खबरें उड़ने लगी थी. वहीं एक्ट्रेस ने अब इन रुमर्स पर चुप्पी तोड़ी है.


मनीष रायसिंघानी को डेट करने की अफवाहों पर अविका गोर ने तोड़ी चुप्पी
सिद्धार्थ कन्नन के पोडकास्ट में अविका ने शेयर किया कि उस समय चीजें कैसी थीं. अविका ने कहा, “पहली बार, जब अफवाहें सामने आईं, तो यह थोड़ा अजीब था. लिखा गया था कि हम हमेशा साथ रहते हैं जो सच था! हम हर वक्त साथ रहते थे. हम स्क्रिप्ट लिखते, शॉर्ट फिल्म शूट करते और खूब मस्ती करते. हमारे परिवारों ने परवाह नहीं की.  लेकिन मनीष बड़ा होने के नाते जिम्मेदार होने की बात सोचते थे. उन्होंने मुझे कुछ दूरी बनाए रखने के लिए कहा. दो दिन, जानबूझकर, हम सींस को करने के अलावा एक साथ बिल्कुल भी नहीं घूमे. लेकिन लोग फिर से बात करने लगे. तो हम ऐसे थे जैसे अगर लोग अभी भी हमारे बारे में बात कर रहे हैं, तो मस्ती कर ही लेते हैं.”


मनीष ने अविका के बर्थडे पर की थी संगीता से शादी
अविका ने यह भी शेयर किया कि वह हमेशा एक दोस्त के रूप में रहे हैं और उनका परिवार भी उनसे प्यार करता है.इन सबके बीच मनीष की संगीता चौहान से शादी हो चुकी है. वहीं अविका ने शेयर किया, "उन्होंने मेरे जन्मदिन पर शादी की. एक बेस्ट फ्रेंड की ओर से इससे अच्छा तोहफा और क्या हो सकता है.” वैसे  अविका रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी के साथ रिलेशनशिप में हैं.


बता दें कि अविका गोर हॉरर फिल्म ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. अपनी इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस बेहद एक्साइटेड हैं. 


यह भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia ने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के लिए तोड़ा अपना 18 साल पुराना नियम? एक्ट्रेस ने किया खुलास