Asim Riaz Confirmed Breakup: बिग बॉस 13 फेम कपल आसिम रियाज और हिमांशी खुराना 4 साल के रिलेशनशिप के बाद अलग हो गए हैं. हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद इस बात की जानकारी दी थी. वहीं आज उन्होंने अपने और आसिम की चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए भी अपने ब्रेकअप की असल वजह बताई थी. अब आसिम ने इसे कन्फर्म किया है और फैंस से उनकी प्राइवेसी को बनाए रखने की रिक्वेस्ट की है.


आसिम रियाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'हां सच में हम दोनों अपनी-अपनी धार्मिक मान्यताओं के लिए अपने प्यार की कुर्बानी देने के लिए राजी हुए. हम दोनों 30+ हैं और हमें ये मच्योर डिसिजन लेने का पूरा हक है और हमने ऐसा किया. हमने अपनी पर्सनल जर्नी को कबूल करते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है. '



'हमारी प्राइवेसी की इज्जत करें...'
आसिम ने आगे लिखा- 'हिमांशी और हमारे अलग रास्तों के लिए इज्जत करें और हां वाकई में मैंने उससे हमारे अलग होने की असली वजह लिखने के लिए कहा था. हमारी प्राइवेसी की इज्जत करें.' बता दें कि इससे पहले हिमांशी ने एक्स अकाउंट पर अपने और आसिम की चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था जिसमें आसिम ने हिमांशी को कहा था कि वे दुनिया को अपने ब्रेकअप की असल वजह ही बताएं. इसके बाद हिमांशी ने अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था.


हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की लव स्टोरी रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के घर से शुरू हुई थी. दोनों 4 साल से एक साथ था. कपल ने एक साथ कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया. लेकिन अब वे अपने अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखने की वजह से अलग हो गए हैं.


ये भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: कैटरीना कैफ से अपनी बात कैसे मनवाते हैं Vicky Kaushal? एक्टर ने बताई मजेदार ट्रिक