Arti Singh Haldi Ceremony: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की भांजी और फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की शादी 25 अप्रैल को होनी है. आरती अपने बॉयफ्रेंड दीपक ठाकुर से शादी कर रही हैं. ऐसे में शादी से पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं और हाल ही में हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई हैं. आरती सिंह अपनी शादी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.


आरती सिंह की शादी के सभी फंक्शन उनके भाई कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा शाह ने होस्ट करने की जिम्मेदारी ली है. कुछ दिन पहले बैचलर पार्टी हुई थी और आज हल्दी सेरेमनी हुई थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं.


आरती सिंह की हल्दी सेरेमनी
आरती सिंह के हल्दी सेरेमनी से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ झलकियां नजर आई हैं. इसमें आरती सिंह के साथ कई टीवी सेलेब्स नजर आ रही हैं. वहीं कृष्णा अभिषेक अपनी वाइफ और बच्चों के साथ इस रस्म में चार-चांद लगाते नजर आ रहे हैं.










पिछले दिनों आरती सिंह ने बैचलर पार्टी की थी जिसमें वने ब्लू कलर के वन शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही थीं. इस पार्टी में उनके भाई कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा शाह होस्ट बने थे. बैचलर पार्टी में आरती सिंह की कजन सिस्टर और एक्ट्रेस रागिनी खन्ना भी मौजूद रहीं. वहीं इस पार्टी में टीवी के तमाम सितारे भी दिखाई दिए. माही विज, जय भानुशाली जैसे कलाकार भी फंक्शन का हिस्सा रहे.



कब और कहां होगी आरती सिंह की शादी?
25 अप्रैल को आरती सिंह की शादी मुंबई के इस्कॉन टेंपल में होगी. जिसके बाद कपल एक ग्रैंड रिसेप्शन दे सकता है. आरती सिंह मुंबई में रहने वाले बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी कर रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने सादगी भरी शादी करने का फैसला लिया है. इस शादी में टीवी के तमाम सितारों को इनवाइट किया गया है.



भांजी की शादी में शामिल होंगे गोविंदा?
आरती सिंह ने शादी में मामा गोविंदा के शामिल होने के लिए अपडेट दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरती ने कहा, 'मेरी मामा से बात हुई है. जब मैंने उन्हें बताया तो वो खुश हुए. मैं उम्मीद करती हूं कि मामा और मामी मेरी शादी में आएंगे.'



क्या है मामला?
बता दें कि गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच काफी समय से अनबन चल रही है. ऐसे में मामा गोविंदा भांजी की शादी में आएंगे या नहीं इसपर सवाल बना हुआ है. 25 अप्रैल को आरती और दीपक की शादी में टेलीविजन के साथ-साथ बॉलीवुड के भी कुछ सेलेब्स पहुंचेंगे.


यह भी पढ़ें: Zeenat Aman को किसने जानवरों की तरह पीटा? खून से लथपथ थीं एक्ट्रेस, आंख फूट गई, हड्डियां टूट गईं