Arti Singh Wedding: एक्टर गोविंदा की भांजी आरती सिंह इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. 25 अप्रैल को वो शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने बैचलर पार्टी भी एंजॉय की थी. अब उनकी शादी में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और जैसे-जैसे शादी नजदीक आ रही  है आरती सिंह काफी इमोशनल और नर्वस हो गई हैं. 


आरती ने शेयर की पोस्ट


आरती शादी को लेकर इमोशनल और नर्वस दोनों हैं. उन्होंने एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें वो ब्लू कलर के टॉप में दिख रही हैं. उनकी आंखें नम हैं और चेहरे पर हल्की सी मुस्कान है. फोटो में वो नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- नई शुरुआत, इमोशनल और नर्वस.




आरती सिंह की बैचलर पार्टी


आरती सिंह ने हाल ही में बैचलर पार्टी एंजॉय की थी. इस पार्टी में वो ब्लू कलर की वन शोल्डर ड्रेस में नजर आई थीं. इस पार्टी में उनके भाई कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह भी नजर आए थे. इसके अलावा आरती की कजिन रागिनी खन्ना भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं. एक्ट्रेस माही विज को भी स्पॉट किया गया.


आरती की शादी में जाएंगे मामा गोविंदा?


बता दें कि आरती की शादी मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ होने जा रही है. खबरें हैं कि उनकी शादी काफी सिंपल तरीके से होगी. इस शादी में कौन-कौन शामिल होगा इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसे में फैंस ये भी पूछ रहे हैं कि क्या मामा गोविंदा भी भांजी आरती को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे या नहीं. इस बारे में आरती ने एक इंटरव्यू में कहा था- मेरी मामा गोविंदा से बात हुई है. जब मैंने उन्हें बताया था तो वो बहुत खुश और एक्साइटेड थे. मैं उम्मीद करती हूं कि वो आएंगे. 


गौरतलब है कि गोविंदा और आरती के भाई कृष्णा अभिषेक में लंबे समय से अनबन चल रही है. इसीलिए गोविंदा के शादी में जाने को लेकर चर्चा है.


ये भी पढ़ें- 'लोगों को लगा कि मैं ड्रग्स ले रहा हूं', जब डिप्रेशन में चले गए थे Imran Khan, घट गया था वजन