Armaan Malik Third Marriage : अरमान मलिक सोशल मीडिया का एक बड़ा नाम हैं. वो इस वक्त टॉप यूट्यूबर्स की लिस्ट में शामिल हैं. अपनी जिंदगी को खुली किताब की तरह रखने वाले अरमान को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. अरमान मलिक अपने दो शादी को लेकर काफी चर्चा में आए थे. उनकी पहली पत्नी पायल मलिक और दूसरी पत्नी कृतिका मलिक एक साथ ही रहती हैं. अरमान मलिक का पूरा परिवार व्लॉग्स बनाकर फैंस को एंटरटेन करते हैं. इस बीच अरमान को लेकर अब उनकी तीसरी शादी की अफवाहें चल रही हैं. 



अरमान मलिक सोशल मीडिया पर राज करते हैं. व्लॉगर, सिंगर के अलावा वो फिटेनस फ्रीक भी हैं. अरमान एक से बढ़कर एक रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं. आए दिन उनके साथ कोई ना कोई लड़की नजर आती है. वहीं पिछले कुछ दिनों से अरमान एक नई लड़की के साथ खूब वीडियोज बना रहे हैं.


तीसरी शादी की तैयारी कर रहे अरमान मलिक?
इस नई लड़की के साथ वो जिम में भी रहते हैं और बाहर जाकर खूब कंटेंट भी शूट करते हैं. कभी वो फिटनेस रील बनाते हैं तो कभी रोमांटिक रील. क्या अब अरमान तीसरी शादी की तैयारी कर रहे हैं? 





यूजर्स कर रहे अरमान की वीडियो पर ऐसे कमेंट्स 
यूजर्स के मुताबिक अरमान मलिक अब तीसरी शादी की तैयारी कर रहे हैं. वो लगातार नई लड़की के साथ वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं. दो बीवियों के होते हुए भी अरमान दूसरी लड़की के साथ रोमांटिक वीडियोज भी बना रहे हैं. ऐसे में उनकी वीडियोज पर अब यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 

अरमान की वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- भाई अब 3 शादी करने का इरादा है क्या. दूसरे यूजर ने लिखा- 3 करके मानोगे क्या. एक और यूजर ने लिखा- तीसरी शादी की तैयारी हो रही है. एक और यूजर ने लिखा- तीसरी वाइफ. वहीं एक ने लिखा- हमारी तीसरी भाभी. इसी तरह अरमान की पोस्ट पर यूजर्स जमकर उनके मजे ले रहे हैं. 







कौन हैं अरमान के साथ वीडियो बनाने वाली लड़की? 

बता दें कि अरमान मलिक के साथ वीडियो बनाने वाली इस लड़की का नाम शिवानी गुप्ता है. शिवानी एक सोशल मीडिया इंसफ्लुएंसर के साथ ही एक फिटनेस मॉडल भी हैं. वो अरमान के साथ जिम में फिटनेस वीडियोज बनाती हैं. 

यह भी पढ़ें: 16 घंटे लगातार काम करने के बाद Hina Khan की बिगड़ी तबीयत, एक्ट्रेस ने दिया हेल्थ अपडेट