मुंबई: कुछ दिन पहले ऐसी बातें की जा रही थी कि टीवी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना 'नागार्जुन' के अपने को-एक्टर पर्ल वी पुरी को डेटिंग कर रही हैं. हालांकि, अभिनेता ने जल्द ही इस बात को नकार दिया और कहा कि वह करिश्मा से डेटिंग नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो इस समय सिंगल हैं.


इन वजहों से खबरों में रहने के बाद बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना एक और वजह से वापस खबरों में आ गई हैं. इस बार की वजह भी कोई और नहीं बल्कि उनके पुराने ब्वॉयफ्रेंड और उनके साथ बिग बॉस के घर में रह चुके उपेन पटेल हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों वापस एक दूसरे के करीब आ रहे हैं.


एंटरटेंमेंट पोर्टल के मुताबिक, बिग बॉस के ये दोनों एक्स कंटेस्टेंट मुंबई के बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में साथ देखे गए. उन्हें साथ ही रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त देखा गया था. रेस्टोरेंट से बाहर निकल कर दोनों अलग अलग कार में बैठ कर चले गए.




करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल टीवी रियलिटी शो बिग बॉस-8 में एक दूसरे से मिले थे. शो से बाहर निकलने के बाद कुछ वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद में दोनों के बीच कुछ अनबन हो गई जिस वजह से दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.