Archana Puran Singh Angry: एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने जब से अपना यूट्यूब चैनल बनाया है उसके बाद से वो सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो अपनी फैमिली के साथ कभी मस्ती करती नजर आती हैं तो कभी गुस्से में भी नजर आती हैं. अर्चना पूरन सिंह हाल ही में अपने बच्चों पर गुस्सा हुईं और उन्हें चप्पल से मारने लगी थीं. अर्चना पूरन सिंह को इतना गुस्सा क्यों आया, आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के दो बेटे हैं और दोनों ही खूब मस्ती करते हुए नडर आते हैं. हाल ही में दोनों ने अपन पेरेंट्स के साथ अप्रैल फूल प्रैंक किया. जिसके बाद अर्चना पूरन सिंह का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
अर्चना पूरन सिंह को आया गुस्साआर्यमन और आयुष्मान पहले अपने मम्मी-पापा को चाय बनाकर देते हैं. वो चाय में नमक डाल देते हैं. जैसे ही अर्चना और परमीत चाय पीते हैं तो उसे थूक देते हैं. उसके बाद अर्चना दोनों बेटों को खूब डांट लगाती है. दोनों बेटे यहां नहीं रुकते हैं और फिर प्रैंक करते हैं.
चप्पल से मारने लगीं अर्चनाउसके बाद दोनों बेटे नाक पर नकली खून लगाकर आ जाती हैं. जिसके बाद अर्चुना और परमीत दोनों ही घबरा जाते हैं. बेटे को ऐसा देखकर अर्चना फूट-फूटकर रोने लगती हैं. तब उनके बेटे बताते हैं कि वो सिर्फ प्रैंक कर रहे थे. अर्चना उसके बाद माथा पकड़कर बैठ जाती हैं और रोने लगती हैं. अर्चना को इतना गुस्सा आ जाता है कि वो पैर से चप्पल उतारकर मारने की कोशिश करती हैं. हालांकि वो खुद को रोक लेती हैं. मगर परमीत दोनों बेटों की पिटाई करते हैं.
अर्चना रोते हुए कहती हैं- तुम दोनों मुझे हार्ट अटैक देकर ही मानोगे. अभी मेरी हाथ की फिजियोथैरेपी खत्म हुई है. अर्चना के बेटों का प्रैंक फैंस को बहुत पसंद किया जा रहा है.