Rekha- Amitabh:कभी बॉलीवुड गलियारों में अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के खूब चर्चे होते थे. जहां बिग बी ने कभी इस पर कोई बात नहीं की तो रेखा ने इससे कभी इंकार भी नहीं किया. हालांकि अमिताभ और रेखा की ये कथित लव स्टोरी मुकम्मल नहीं हो पाई थीं. बावजूद इसके रेखा और अमिताभ के उनके पुराने वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक पुरान अवॉर्ड फंक्शन का एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस क्लिप में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह रेखा के स्टेज पर आने के दौरान अमिताभ का रिएक्शन था.
रेखा को एकटक निहारते दिखे थे अमिताभ बच्चनवायरल हो रहे थ्रोबैक वीडियो में, रेखा एक अवॉर्ड फंक्शन में सूट-बूट पहनें हुए स्टेज पर आती नजर आती हैं. वहीं अमिताभ बच्चन इस दौरान रेखा को एकटक देखते हुए नजर आते हैं. दिलचस्प बात ये है कि अमिताभ के सामने उनकी पत्नी जया बच्चन बैठी दिख रही हैं जो मुस्कुराती नजर आई.
वायरल वीडियो पर यूजर कर रहे मजेदार कमेंटवायरल क्लिप पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, "सब अमिताभ को ही देख रहे और अमिताभ रेखा जी को." एक ने लिखा कहा, "कैमरामैन को देखो... वह हर पॉसिबल एंगल से एबी शॉट ले रहा है." वहीं एक और ने लिखा, 'कैमरामैन को अपना काम पता है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'उन्होंने ये सारे एक्सप्रेशन अपनी पत्नी के साथ बैठकर दिए.' जबकि एक यूजर ने लिखा. "बीवी आगे बेटी है इसलिए तसल्ली के साथ रेखा को देख लिया."
खूब फैले थे अमिताभ-रेखा के अफेयर के रूमर्सबता दें कि अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी बॉलीवुड के सबसे चर्चित अफेयर्स में से एक बनी हुई है. कथित तौर पर जया भादुड़ी (अब बच्चन) से शादी के दौरान अमिताभ को अपनी सुहाग को-स्टार्स से प्यार हो गया था. हाल ही में फिल्म इतिहासकार और लेखक हनीफ जावेरी ने एक इंटरव्यू में कुछ बड़े दावे किए. उन्होंने खुलासा किया कि जया ने रेखा को लंच पर बुलाया था और साफ कह दिया था कि अमिताभ उनके पति हैं और वह उन्हें कहीं भी नहीं जाने देंगी. इसके बाद रेखा ने अमिताभ से दूरी बनाने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें:- ये भी पढ़ें:-'अबीर गुलाल' में पाक एक्टर फवाद खान की कास्टिंग पर बवाल, राज ठाकरे की मनसे विरोध में उतरी