Archana Puran Singh On The Kapil Sharma Show: अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. इन दिनों उन्हें शेखर सुमन (Shekhar Suman) के संग इंडियाज लाफ्टर चैंपियन शो (India's Laughter Champion 2022 Show) में जज के तौर पर देखा जा रहा है. एक बार फिर से अर्चना (Archana) को जज के तौर पर देख उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपने द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) की जर्नी के बारे में खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि आखिर वो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन (India's Laughter Champion) की जज क्यों बनीं. इसके अलावा उन्होंने शेखर सुनम के बारे में भी बात की. शेखर सुमन के बारे में बात करते हुए कहा कि वो मेरे बहुत ही पुराने सहयोगी हैं, जिन लोगों को आप अच्छे से जानते हैं, उनके संग काम करने में मजा आता है. अर्चना ने आगे कहा कि एक जज के तौर पर वो अक्सर मुझे संतुलित बनाए रखते हैं.


जब किसी भी प्रकार से मेरे हाव-भाव और हंसी में किसी प्रकार की कोई कमी देखने को मिलती है. एक्ट्रेस ने शेखर सुमन के बारे में ये भी कहा कि वो जितना दिल से हंसती है, उतना वो नहीं हंसता है, ये एक बेहतरीन संतुलन है. बता दें इंडियाज लाफ्टर चैलेंज (India's Laughter Champion)ने अब द कपिल शर्मा शो की जगह ले ली है. इस शो की अपनी एक अलग ही पहचान है. जब अर्चना से पूछा गया कि क्या इंडियाज लाफ्टर चैंपियन की अपील भी वैसी ही होने वाली है? अर्चना ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) शो की जगह कोई भी नहीं ले सकता है. अर्चना ने कहा कि ये शो तब तक ही इस स्लॉट पर रहेगा, जब तक कपिल शर्मा शो पर ब्रेक लगा हुआ है.






ये भी पढ़ें:- Ponniyin Selvan: ऐश्वर्या राय को शाही लुक देने के लिए कारीगरों ने की 6 महीने की कड़ी मेहनत, तब बनीं 10वीं सदी की रानी


एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि एक अनूठी तरह की ही शैली होती है स्टैंड-अप कॉमेडी की. इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतियोगि अपने खास तरह की कॉमिक की वजह से इस शो में पहले ही अपनी जगह बना चुके हैं. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) से इसकी तुलना करना ठीक नहीं है, क्योंकि वो अलग है और ये अलग.  इस शो की अपनी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. इसके अलावा उन्होंने द कपिल शर्मा शो में अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो बेहद ही खूबसूरत था. एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि लगता है निश्चित रूप से दूसरे जीवन काल से होगा. साल 2017 में जब से कॉमेडी सर्कस (Comedy Circus) की शुरुआत हुई थी, हम दोनों साथ ही हैं.


ये भी पढ़ें:- Bigg Boss OTT का दूसरा सीजन इस साल नहीं आएगा? सलमान खान के शो बिग बॉस-16 की वजह से गिरी गाज!