Salman Khan Show Bigg Boss 16: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (Bigg Boss OTT 2) को लेकर काफी बज्ज बना हुआ है, हालांकि पहले सीजन की बात करें तो उसे कुछ ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिला नहीं. पिछले काफी समय से इस शो के लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं जैसे इस सीजन को होस्ट कौन करने वाला है? अब इस शो को लेकर एक बड़ी खबर सुनने को मिल रही है.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का दूसरा सीजन नहीं आने वाला है. हो सकता है अब इस खबर को सुनकर आप भी चौंक जाए. ये खबर पूरी तरह से सच्ची है कि बिग बॉस ओटीटी 2 नहीं आने वाला है...लेकिन इस खबर में भी एक ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.


अगले साल आएगा बिग बॉस ओटीटी सीजन 2?


मीडिया रिपोर्ट्स और बिग बॉस फैनक्लब द्वारा आ रही खबरों की मानें तो अगस्त में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (Bigg Boss OTT 2) नहीं आने वाला है. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 16 जब खत्म होगा उसके बाद ओटीटी के नए सीजन का प्रीमियर होगा. ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अगले साल फरवरी में बीबी सीजन 2 का प्रीमियर होगा. वहीं अगर बिग बॉस 16 की बात करें तो उसका प्रीमियर अक्टूबर 2022 में होगा. इस शो के मेकर्स अब प्री-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं. वहीं घर के सेट का काम भी 2 हफ्तों में शुरू होगा. बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से जुड़ी ये खबर हो सकता है कि फैंस को शॉकिंग लगने के साथ-साथ एक्साइटिंग भी लगेगा.


ये भी पढ़ें:- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी ने उतारी Shehnaaz Gill की नकल, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप!


ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott) का प्रीमियर इस बार लेट से होगा, लेकिन ये कंफर्म है कि प्रीमियर होगा जरूर. हालांकि इस शो के होस्ट को लेकर अभी भी हर किसी के मन में संशय बना हुआ है. क्योंकि करण जौहर की बात करें तो वो अपने कमिटमेंट्स में काफी बीजी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस शो के होस्ट के तौर पर करण कुंद्रा (Karan Kundrra), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और हिना खान (Hina Khan) का नाम भी सामने आ चुका है. हालांकि ये महज एक अफवाह है, अभी तक शो के होस्ट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.


ये भी पढ़ें:- जब 'चुपके चुपके' के सेट पर अमिताभ और धर्मेंद्र पर चिल्ला पड़े थे ऋषिकेश मुखर्जी, पढिए इस मजेदार किस्‍से के बारे में