Anusha Dandekar Surgery: पॉपुलर वीजे अनुषा दांडेकर ने हाल ही में एक पोस्ट जारी करते हुए अपने फैंस को खुद से जुड़ी बड़ी सूचना दी. एक्ट्रेस ने बताया कि हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है. सर्जरी उनकी ओवरीज की हुई है. इसी के साथ ही उन्होंने अपनी फीमेल फॉलोअर्स को हेल्थ से जुड़ी खास सलाह दी ताकि सभी लड़कियां भी अपना ख्याल रख सकें और इस पेन से न गुजरें जिससे वे गुजरीं हैं.


पहले भी इस दर्द से गुजर चुकी हैं अनुषा दांडेकर


अनुषा के लिए ये पहली बार नहीं है जब उनकी सर्जरी हुई है, इससे पहले वे अपनी ब्रेस्ट की गांठों की सर्जरी करा चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अब जो पोस्ट अपने इंस्टाग्राम से किया है उसमें बताया कि उन्होंने ओवरी में गांठों की सर्जरी करवाई है. इस बारे में एक्ट्रेस ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. उन्होंने बताया कि लंब रिमूवल सर्जरी के दौरान उन्हें काफी परेशानी हुई और दर्द से गुजरना पड़ा. इतना ही नहीं जब उनकी सर्जरी हो रही थी तब भी डॉक्टर्स को उनके शरीर में नई गांठे मिलीं.


रिकवरी पर बोलीं अनुषा दांडेकर


अनुषा ने बताया कि वे अब रिकवर कर रही हैं. वे खुद को लकी मानती हैं  कि समय रहते उन्हें अपने शरीर के अंदर इन लंप्स के बारे में पता चला. जिसके बाद तुरंत  इलाज शुरू हुआ और अब वे बेहतर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे लड़कियों से कहना चाहती हैं कि वे साल में एक बार तो अपने गायनाकॉलॉजिस्ट से जरूर मिलें. यह आपकी हेल्थ और सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी कदम है. उन्होंने बताया कि 17 साल की उम्र से ये वे फॉलो करती आ रही हैं.






अनुषा ने अपने फैंस को ये भी बताया कि अभी उन्हें रिकवर होने में कुछ और हफ्ते लगेंगे. एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने डॉक्टर्स का भी शुक्रिया अदा  किया. इससे पहले भी अनुषा इस दर्द से गुजर चुकी हैं. 16 साल की उम्र में एक्ट्रेस  को ब्रेस्ट  केंसर हो गया था.


यह भी पढ़ें : GHKKPM Big Twist: 20 साल के लीप के बाद कौन होगा शो में विलेन? वीनू और सवि को परेशान करने आ रहा नया कैरेक्टर!