टीवी एक्ट्रेस और वीडियो जॉकी अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर लाइमलाइट बटोरती हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने एक पोस्ट से सभी को चौंका दिया कि, उनकी जिंदगी में एक ‘बच्ची’ आ गई है और उन्होंने खुद को उसकी ‘मम्मी’ के रूप में संबोधित भी किया.


अनुषा दांडेकर ने 3 जून 2022 को अपने इंस्टा हैंडल पर एक बच्ची के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह बेबी गर्ल को लाड़-प्यार करती हुई नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने एक नोट लिखा है और अपनी बेबी गर्ल को दुनिया से परिचय कराया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आखिरकार मुझे एक छोटी लड़की मिल गई, जिसे मैं अपना कह सकती हूं. मैं अपनी बच्ची सहारा का परिचय करा रही हूं. मेरे जीवन का परम प्यार. मॉन्स्टर, गैंगस्टा और मैं आपकी देखभाल करने जा रहे हैं. आपको बिगाड़ देंगे और हमेशा और हमेशा आपकी रक्षा करेंगे! आई लव यू बेबी गर्ल, आपकी मम्मी.”






अनुषा दांडेकर के पोस्ट से लगता है कि, उन्होंने इस बेबी गर्ल को गोद लिया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी यही कह रहे हैं, लेकिन उनकी बहन शिबानी दांडेकर का कमेंट कुछ अलग ही बता रहा है. शिबानी ने अनुषा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “लोगों के बच्चों को चोरी करना और तस्वीरें लेना बंद करो... उन्होंने इस छोटी बच्ची से बहुत प्यार किया.” खैर, अभी ये साफ नहीं हुआ है कि, ये उन्हीं का बच्चा है या किसी और का.




अनुषा की लव लाइफ की बात करें तो, वह तीन सालों तक टीवी एक्टर करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन साल 2020 में उनका ब्रेकअप हुआ था. अनुषा ने आरोप लगाया था कि, करण ने उन्हें धोखा दिया था. हालांकि, करण ने इस बारे में अपनी चुप्पी बरकरार रखी थी.


यह भी पढ़ें


Jawan: सलमान खान ने शेयर किया शाहरुख खान की फिल्म जवान का टीजर, बोले 'भाई रेडी हैं'