Anupamaa Update: अनुपमा शो में इस वक्त समर और डिंपल की शादी का जश्न मनाया जा रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले एपिसोड में अब इस जश्न में गुरू मां भी शामिल हो सकती हैं! शो मे दिखाया गया था कि अनुपमा गुरू मां से रिक्वेस्ट करती दिखी थीं कि अगर बेटे समर की शादी में वह भी शामिल हों तो अनु को बहुत अच्छा लगेगा. हालांकि गुरू मां ने कोई हां या ना नहीं की थी. लेकिन स्माइल भरा रिएक्शन जरूर देकर गई थीं. 


अनुपमा के भाई ने खोला मेकर्स का राज?


माना जा रहा है कि एपिसोड में अनुपमा गुरू मां को देख कर काफी खुश हो जाएगी. हालांकि मेकर्स की तरफ से ऐसी कोई कन्फर्मेशन नहीं है. दरअसल, अनुपमा के भाई भावेश की वजह से ऐसे कयास लग रहे हैं कि एपिसोड में गुरू मां की ग्रैंड एंट्री होगी.


एक्ट्रेस अपरा के साथ नजर आए मेहुल


हाल ही में भावेश यानी मेहुल निसार ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया था जो कि गुरू मां के साथ था. फोटो में एक्टर अपरा मेहता के साथ दिखाई दिए थे. इस फोटो में खास बात ये रही कि अपरा मेहता अपने गुरू मां वाले गेटअप में ही नजर आ रही हैं. ऐसे में ये कयास लगने लगे कि एक्ट्रेस शूटिंग कर रही हैं. तो हो सकता है कि शो में दिखाई जा रही समर और डिंपल की शादी में अपरा मेहता भी दिखाई जाएं. 


बता दें, इससे पहले शो में दिखाया गया था कि शादी के माहौल में माया ने अनुपमा को काफी नीचा दिखाने की कोशिश की थी. वहीं अनुपमा का भी सब्र का बांध टूट गया था. ऐसे में अनु ने भी माया को खरी खोटी सुना दिया. 


ये भी पढ़ें : 'मिर्जापुर 3' को लेकर बड़ी अपडेट! सीजन 3 में 'मुन्ना भैया' की मौत का बदला लेने के लिए 'गुड्डू पंडित' और 'गोलू गुप्ता' से भिड़ेंगी 'माधुरी यादव'ो