Anupamaa Upcoming Twist: टीवी का टॉप शो अनुपमा इन दिनों अपनी कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो के एपिसोड में आगे क्या कुछ होने वाला है ये जानने के लिए ऑडियंस हमेशा ही बेकरार रहती है. अनुपमा में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ अनुपमा की जिदंगी में थोड़ी सी खुशी आई है तो वहीं अब उसकी खुशी में भंग डलने वाला है. चलिए जानते हैं क्या होगा शो का अपकमिंग ट्विस्ट?


अनुपमा को मिलेगा जोर का झटका
अनुपमा और अनुज की जोड़ी को फैंस एक साथ देखना काफी पसंद करते हैं. लेकिन अब मेकर्स इस जोड़ी को धीरे-धीरे अलग करने वाले हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में एक धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है जिसके बाद अनुपमा पूरी तरह हिल जाएगी. 


यशदीप और बीजी देगें अनुपमा को सरप्राइज
अनुपमा एक सशक्त महिला के तौर पर उभर कर आ गई है. शो में अब अनुपमा का किरदार काफी स्ट्रॉन्ग हो गया है. उनकी जिंदगी में धीरे-धीरे खुशियां भी आ रही हैं. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा के जन्मदिन पर यशदीप और बीजी रेस्ट्रों के स्टाफ के साथ मिलकर अनु को एक सरप्राइज देंगे, जिसे देख अनुपमा काफी खुश हो जाएगी. अनुपमा केक काटेगी और फिर उसे उसका गिफ्ट दिया जाएगा. 






यशदीप अनुपमा को गिफ्ट में उसके नाम वाला यानी अनुपमा चाय मसाला को लॉन्च करेगा. अपने नाम का ब्रांड देख अनुपमा काफी खुश हो जाएगी. लेकिन अनुपमा की खुशी बस कुछ ही पल की होने वाली है. 


श्रुति देगी अनुपमा को अपनी और अनुज की शादी का कार्ड
दरअसल, बर्थडे पार्टी के बीच श्रुति और अनुज वहां पहुंच जाएंगे और अनुपमा की खुशियों में भंग डाल देंगे. होगा यूं कि श्रुति को देखकर सभी के चेहरे उतर जाएंगे. इसके बाद श्रुति अनुपमा को कुछ ऐसा बताएगी कि जिसके बाद तो अनु के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. श्रुति अनुपमा को शादी का कार्ड देते हुए बताएगी को वो और अनुज शादी करने जा रहे हैं. 


शादी का कार्ड देख अब क्या करेगी अनुपमा?
अब शादी का कार्ड देखने के बाद अनुपमा कैसा रिएक्ट करती है ये तो पूरा एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा. एक तरफ यशदीप उसकी जिंदगी में खुशियां ला रहा है तो वहीं अनुज अब उससे पूरी तरह से अलग होने वाला है. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि अनुपमा शादी में जाती है या नहीं? 

यह भी पढ़ें: डांस प्रैक्टिस करते हुए बेहोश हुई थीं Aishwarya Sharma ,अब एक्ट्रेस ने दिया अपना हेल्थ अपडेट