Aishwarya Sharma Health Update: बिग बॉस 17 फेम और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा की तबीयत बिगड़ गई थी. एक्ट्रेस डांस प्रैक्टिस करने के दौरान स्टेज पर बेहोश होकर गई थीं. ऐश्वर्या की ऐसे हालत देख सभी काफी परेशान हो गए थे. एक्ट्रेस के फैंस भी ऐश्वर्या की तबीयत को लेकर चिंता जाहिर कर रहे थे. वहीं अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है.
ऐश्वर्या शर्मा ने दिया अपना हेल्थ अपडेटऐश्वर्या शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने फैंस को अपनी तबीयत के बारें में बताया है और कहा है कि वो अब ठीक हैं. साथ ही उन्होंने अपने फैंस को शुक्रिया अदा किया है.
ऐश्वर्या ने अपनी पोस्ट में लिखा- सभी को नमस्कार...सबसे पहले परफॉर्मेंस के दौरान जो कुछ भी हुआ उसके बाद मेरे लिए चिंता करने और मेरा साथ देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं अब ठीक हूं. आपका सपोर्ट और प्यार मुझे आगे बढ़ाता है. उम्मीद करती हूं कि आपको मेरा परफॉर्मेंस पसंद आएगा. इसे मिस नहीं कीजिएगा.
इस शो के ग्रैंड फिनाले में पहुंची थीं ऐश्वर्यावर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट बिग बॉस 17 में नजर आए थे. दोनों ने शो में एक दूसरे के साथ काफी प्यार और झगड़ा दिखाया था. इससे पहले ऐश्वर्या रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा रही थीं. इस शो में एक्ट्रेस ग्रैंड फिनाले तक पहुंची थी. भले ही वो शो नहीं जीत पाई थीं लेकिन उन्होंने अपने स्टंट्स से सभी को इंप्रेस किया था. यह भी पढ़ें : स्नैक वेनम केस में Elvish Yadav की गिरफ्तारी पर Munawar Faruqui ने किया रिएक्ट, कह डाली ये बात