Anupamaa spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में श्रुति की लव लाइफ में घमासान जारी है. श्रुति ने अनुपमा से मुलाकात की. मुलाकात में अनुपमा ने श्रुति को सलाह दी है कि वो खुद को बदलने की कोशिश न करे. वहीं, अनुपमा से मिलने के बाद श्रुति ने एक बड़ा फैसला लिया है. श्रुति ने अनुज कपाड़िया के साथ अपनी शादी को कैंसिल कर दिया है.

अनुपमा ने दी श्रुति को नसीहतअनुपमा ने श्रुति को समझाया कि उसे अनुज का प्यार पाने के लिए खुद को बदलने की कोई जरूरत नहीं है. अनुपमा अपने रिश्तों को नहीं संभाल सकी, इसलिए अनुपमा मत बनो. वहीं, श्रुति को समझाने बाद वो उसे हौसला देती है. साथ ही बातों ही बातों में उसे गले लगा लेती है.

श्रुति ने लिया बड़ा फैसलाअनुपमा से मिलने के बाद श्रुति वापस अनुज से मिलने आती है. साथ ही श्रुति, अनुज से कुछ ऐसा कहती है कि जिसे सुनकर अनुज हैरान रह जाता है. श्रुति बताती है कि उसने अनुज और अपनी शादी को तोड़ दिया है. श्रुति ने कहा कि शादी दो दिलों के बीच होती है, लेकिन तुम्हारा दिल तो अनुपमा के पास है. शादी कैंसिल होने की बात सुनकर अनुज कपाड़िया दंग रह जाता है.

यशदीप ने लाई अनुपमा के चेहरे पर मुस्कानश्रुति से मिलने के बाद अनुपमा का मन उदास है. अनुपमा चाहती है कि उसकी वजह से श्रुति और अनुज का रिश्ता नहीं टूटना चाहिए. वहीं यशदीप, अनुपमा को हंसाने की कोशिश करता है. साथ ही अनुपमा के हाथ में वो उसकी मेहनत की कमाई भी देता है, जिससे अनुपमा का चेहरा खिल उठता है.

श्रुति ने छोड़ा अनुज का घरशादी कैंसिल करने के फैसले के बाद श्रुति एक और बड़ा ऐलान करने वाली है. श्रुति, अनुज का घर छोड़कर जाना चाहती है. शो के प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि अब श्रुति अनुज के साथ नहीं रह सकती, क्योंकि वो जान गई है कि अनुज के दिल में कभी भी वो जगह नहीं बना पाई. वहीं. अनुज के दिल-दिमाग में अभी भी अनुपमा ही बसी है.

ये भी पढ़ें: Varun Dhawan जल्द बनेंगे पापा, वाइफ Natasha Dalal ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, तस्वीर शेयर कर लिखा- 'हम प्रेग्नेंट हैं...'