Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल 'अनुपमा' दिल जीत रहा है. शो की दिलचस्प कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है. हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि अनुज अनु को श्रुति और आध्या के साथ रहने के लिए बुलाता है. वह चाहता था कि अनु आध्या की देखभाल करे और उसके साथ अपने रिश्ते सुधारे. 


यशदीप के प्यार को स्वीकार करेगी अनुपमा?


हालांकि, आध्या की नफरत खत्म नहीं हुई, बल्कि वह लगातार कोशिश करती रही कि अनु सुपरस्टार शेफ प्रतियोगिता हार जाए ताकि अनु भारत वापस चली जाए. श्रुति भी यही चाहती थी. लेकिन अनु ने सफलता की ओर अपनी राह बना ली है. आखिरकार उसने सुपरस्टार शेफ प्रतियोगिता जीत ली. सभी ने उसकी जीत का जश्न मनाया लेकिन जिस तरह से अनुज उसके लिए खुश था वह आध्या और श्रुति को बर्दाश्त नहीं हुआ.






इसके बाद श्रुति ने फैसला किया कि वह अनु को आध्या या अनुज को वापस नहीं मिलने देगी. श्रुति अनु को उनके घर से वापस भेजने का फैसला करती है. दूसरी ओर, यशदीप, बिजी, किंजल, परी और शाह अनु की जीत से खुश हैं. यशदीप अनु की मुस्कान देखकर खुश होता है और उसके सामने अपनी फीलिंग्स को कबूल करने का फैसला करता है.


यशदीप की बात सुन अनु रह जाएगी हैरान


'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में हम यशदीप को अनु के सामने अपनी फीलिंग्स को कबूल करते हुए देखेंगे. अनु अपने लिए यशदीप की फीलिंग्स को सुनकर हैरान रह जाती है. उसे यशदीप के ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी और वह उससे दूरी बनाने की कोशिश करेगी.


अनु को ब्लैकमेल करेगी श्रुति


हालांकि, श्रुति को यशदीप के इस प्रपोजल के बारे में पता चल जाएगा. वह अनु पर इस बात पर विचार करने के लिए दबाव डालना शुरू कर देगी. वह उसे ऐसा करने के लिए कहेगी ताकि आध्या को अपने पिता को न खोना पड़े. श्रुति अनु को यशदीप के प्रपोजल पर सोचने के लिए ब्लैकमेल करेगी ताकि वह अनुज से दूर रह सके. लेकिन क्या अनुपमा ऐसा होने देगी और क्या अनुज अपनी अनु को हमेशा के लिए खो देगा? ये आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा.


 


यह भी पढ़ें:  जॉन अब्राहम की वजह से हुआ था Dino Morea और बिपाशा बसु का ब्रेकअप? सालों बाद एक्टर ने खोला राज