Dino Morea Bipasha Basu Breakup: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और डिनो मोरिया दोनों ने ही अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. इसके बाद बिपाशा और डिनो विक्रम भट्ट की फिल्म 'राज' में एक साथ नजर आए. इस फिल्म के दौरान ही दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. हालांकि 5 साल बाद इस कपल ने ब्रेकअप कर लिया था. अब हाल ही में डिनो ने इस बात का खुलासा किया कि क्या बिपाशा बसु से उनके ब्रेकअप की वजह जॉन अब्राहम थे.


डिनो और बिपाशा के ब्रेकअप की वजह थे जॉन अब्राहम?


डिनो मोरिया ने पहली बार बिपाशा के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में बात की और बताया कि कैसे जॉन का इससे कोई भी मतलब नहीं था. एक इंटरव्यू में, डिनो मोरिया ने कहा कि मीडिया ने भी इसे हवा दी, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं थी. हमारे जॉन और मेरे बीच कभी कोई दुश्मनी नहीं थी. हम एक-दूसरे से बात करते थे और एक-दूसरे के साथ मस्ती भी करते थे. लोगों के मन में हमारे बीच दुश्मनी को लेकर बात तब शुरू हुई जब मैंने बिपाशा से ब्रेकअप किया और जॉन ने बिपाशा को डेट करना शुरू कर दिया.'






डिनो ने कहा कि, 'उनका और बिपाशा का ब्रेकअप पहले ही हो चुका था और कोई दुश्मनी नहीं थी क्योंकि वह किसी और के साथ भी रिश्ते में थे. उन्होंने कहा कि लोगों ने अपने दिमाग में ये तस्वीर बना ली कि ये जॉन ही है, जो उसकी गर्लफ्रेंड को ले गया है. मैं इसे सालों बाद खुलासा कर रहा हूं. मेरा और बिपाशा का ब्रेकअप हो गया और लगभग एक साल बाद उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी और मैंने किसी और को डेट करना शुरू कर दिया था. तो, कोई दुश्मनी क्यों होगी? लोगों ने सोचा कि जॉन ने मेरी गर्लफ्रेंड को ले लिया है लेकिन ऐसा कुछ नहीं था.'



ब्लाइंड डेट पर गए थे डिनो-बिपाशा


इतना ही नहीं डिनो ने बिपाशा के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि बिपाशा कलकत्ता की रहने वाली हैं, जबकि वह बेंगलुरु से आते हैं. डिनो ने ये भी खुलासा किया कि हमें एक कॉमन फ्रेंड ने मिलवाया था, उसने एक ब्लाइंड डेट तय की थी. मैंने बस सुना था कि कोई सुपरमॉडल आ रही है और मैं भी एक सुपरमॉडल था. इसके बाद हम एक ब्लाइंड डेट पर गए थे, ये था अजीब है लेकिन हमने उसके तुरंत बाद डेटिंग शुरू कर दी थी.'






डिनो ने ये भी कहा कि उनकी हिट फिल्म 'राज़' की शूटिंग के दौरान वे दोनों अलग हो गए थे. उन्होंने कहा कि वे अपने रिश्ते को लेकर असमंजस में थे और यह एक मुश्किल समय था. हालांकि, जब उन्होंने एक और फिल्म 'गुनाही' पर काम किया, तो वो टाइम ज्यादा बेकार था, क्योंकि सब खत्म हो गया था. फिलहाल में, बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर से खुशी-खुशी शादी कर ली है और उनकी एक बेटी देवी भी है.


 


यह भी पढ़ें:  'मैं इतनी बड़ी एक्ट्रेस का खर्च कैसे उठाउंगा', जब दिव्यांका त्रिपाठी से शादी करने से डर गए थे विवेक दहिया