Anupamaa Spoiler Alert: ‘अनुपमा’ टीवी का नंबर वन शो है. इन दिनों शो में ‘अनुपमा’ में एक बड़ा ट्विस्ट आया है, जो ऑडियंस को पसंद आ रहा है. लेटेस्ट ट्रैक में अनुपमा (Anupamaa) और अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) की जिंदगी में तूफान लाने वाली माया (Maya) छोटी अनु (Chhoti Anu) को वापस ले जाने के लिए ऐढ़ी चोटी का दम लगा रहे हैं. वहीं, छोटी अनु पर माया का इतना बड़ा असर पढ़ा है कि बुखार में भी वह माया का ही नाम लेती है.


छोटी अनु बार-बार जिद करती है कि उसे माया से मिलना है. बीते एपिसोड (Anupamaa Latest Episode) में माया छोटी अनु से वादा करती है कि वह कपाड़िया हाउस उससे मिलने आएगी. उसके इंतजार में छोटी अनु राह तकती है. उसे बुखार भी होता है. अनुज और अनुपमा छोटी अनु को लेकर काफी परेशान है. अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि माया से मिलने से पहले छोटी अनु के साथ एक दुर्घटना होते-होते बचेगी.


माया शाह हाउस में करती है एंट्री


दरअसल, अपकमिंग एपिसोड (Anupamaa Today Episode) में माया कपाड़िया हाउस जाने से पहले शाह परिवार में जाएगी. काव्या उसे अपने घर में बुलाती है. जैसे ही माया शाह हाउस में आती है तो बा और वनराज शाह की हवाइयां उड़ जाती हैं. बा इशारों-इशारों में माया को ताने मारती है. साथ ही उसकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने की कोशिश करती है, लेकिन माया उन्हें कुछ भी नहीं बताती है और वहां से चली जाती है. बा को महसूस होता है कि माया कुछ बड़ी चाल चलने वाली है.


दुर्घटना का शिकार होते-होते बचेगी छोटी अनु


वहीं, कपाड़िया हाउस में छोटी अनु माया का इंतजार करेगी है और वह बार-बार माया का नाम लेती रहेगी. छोटे अनु के मुंह से बार-बार माया का नाम सुनकर अनुपमा चिढ़ जाएगी. वह उस पर चिल्लाते हुए किचन में उसके लिए खाना बनाने जाएगी और उसके पीछे-पीछे अनुज भी जाएगा. इतने में छोटी अनु गुस्से में घर छोड़कर भाग जाएगी. अनुपमा और अनुज समेत पूरा कपाड़िया हाउस उसे ढूंढने निकल जाएंगे. इतने में छोटी अनु गाड़ी के सामने आ जाएगी और दिलचस्प बात होगी कि छोटी अनु को अनुपमा और माया दोनों साथ में बचाने के लिए आती हैं. छोटी अनु बच जाती है और माया व अनुपमा उसे सही सलामत देखकर सुकून की सांस लेते हैं.


छोटी अनु को माया बताएगी सच्चाई


शुक्रवार के एपिसोड (Anupamaa Upcoming Episode) में दिखाया जाएगा कि माया छोटी अनु को अपनी असलीयत बता देगी. वह छोटी अनु से बताएगी कि वह उसकी बायोलॉजिकल मां है. वह उसे अपने घर पर ले जाने के लिए कहेगी. अब देखना होगा कि छोटी अनु माया के साथ जाएगी या नहीं और अनुज व अनुपमा इससे कैसे डील करेंगे.


यह भी पढ़ें- 'आपकी मूवी में सारे चोर, उचक्के, बदमाश...' अनुराग कश्यप की फिल्मों को लेकर ये क्या कह गए कपिल शर्मा