Anupamaa Spoiler Alert: टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर काबिज होने वाला स्टार प्लस शो ‘अनुपमा’ में आए दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. बीते दिनों शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट आया था और अनुपमा-अनुज अलग हो गए थे. अब कहानी में एक और मोड़ आया, जिसमें दिखाया गया कि अनुज अब आखिरकार अपनी अनुपमा के पास वापस लौटने की तैयारी कर रहा है. वहां अनुपमा भी अपने अनुज का बेसब्री से इंतजार कर रही है, लेकिन इन सबके बीच अब शो में एक और की शादी टूटने के कगार पर खड़ी है.


समर-डिंपी की शादी की तैयारियां


आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि समर और डिंपी की शादी को लेकर शाह हाउस में बात चलती है. बा कहती है कि कम समय में पैसे वगैरह का इंतजाम कैसे होगा, क्योंकि कोई भी उन पर खर्च नहीं करना चाहता है. इस पर समर कोर्ट मैरिज करने का फैसला करता है, लेकिन बा इनकार कर देती है और कहती है कि शादी तो पूरे रीति-रिवाज से होगी. इस बीच शाह हाउस में पाखी की एंट्री होती है.


पाखी पर गिरी गाज


पाखी के आते ही वनराज और बा उस पर राशन-पानी लेकर पहुंच जाते हैं. बरखा भी अधिक को पाखी के लिए भड़का देती है. बरखा अधिक को भड़काती है कि अगर अनुज वापस आ गया तो उन्हें फिर से पहले की तरह गुजारा करना पड़ेगा. पैसों का लालच देकर आखिरकार बरखा अपने भाई को अपनी ओर खींच लेती है. एक तरफ वनराज और बा पाखी को खरी-खोटी सुनाते हैं. दूसरी ओर अधिक आकर पाखी पर धौंस दिखाने लगता है और उसे वापस घर चलने के लिए कहता है. उसकी आंखों में गुस्सा भरा होता है.


अनुज के सामने गिड़गिडाएगी माया


वहीं, मुंबई में अनुज एक्साइटमेंट के साथ अपनी पैकिंग कर रहा होता है और दरवाजे पर खड़ी माया रोते हुए उसे देख रही होती है. माया अनुज को अनुपमा के पास न जाने के लिए कहती है. वह अनुज के सामने गिड़गिड़ाती है कि वह अनुपमा के पास न जाए, क्योंकि वह उससे बहुत प्यार करती है. हालांकि, अनुज साफ लफ्जों में कहता है कि वह सिर्फ अनुपमा से प्यार करता है.


कांताबेन उठाएगी ये कदम


अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कांताबेन कहेगी कि अब अनुज अनुपमा को इतनी आसानी से वापस नहीं ले जाएगा, जब तक कि उसे यकीन न हो जाए कि वह उसका दिल फिर नहीं तोड़ेगा. दूसरी ओर अनुपमा के पास जाने के लिए तैयार हो रहे अनुज को माया उदासी भरी नजरों से देखती है. माया, बरखा और वनराज अनुज और अनुपमा को मिलने से रोकने के लिए कोई न कोई चाल जरूर चलेंगे. अब देखना होगा कि आगे क्या होने वाला है.


यह भी पढ़ें- सलमान खान की फिल्म करने के बाद Shehnaaz Gill ने खरीदा नया घर, लंदन से भी मिल रहीं बधाइयां