Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा और अनुज ने साथ जीने मरने की कसमें खाई थीं, लेकिन मुश्किल घड़ी में अनुज अनुपमा का साथ छोड़ गया है. छोटी अनु को माया अपने जाल में फंसा कर ले गई है, ऐसे में अनुज कुछ नहीं कर पाया. लेकिन अब वह जो कर सकता है वो कर रहा है, अनुज अब अनुपमा को दोष दे रहा है. वहीं अनुज के सारे दोस्त इस बात से हैरान है कि वह अनुपमा को दोषी क्यों बना रहा है. इधर, अनुपमा ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही, वह समझ नहीं पा रही कि अनुज ऐसा क्यों कर रहा है. अनुज ने अनुपमा को रीजन दिया कि वह सेलफिश है, इस वजह से उसने छोटी अनु को माया के साथ जाने दिया और रोका भी नहीं. वहीं सभी लोग अनुज को समझाते हैं कि माया छोटी अनु की बॉयलॉजिकल मां है और छोटी अनु भी अपनी मर्जी से उसके साथ गई है. ऐसे में कानूनी तौर पर उसे रोका नहीं जा सकता. ये बात अनुज समझने को तैयार नहीं है.


अनुज ने दोस्तों को झगड़े से दूर रहने की दी सलाह


आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अपने उन सभी साथियों को पति पत्नी के झगड़े से दूर रहने की सलाह देगा, जो अनु का साथ दे रहे हैं. गुस्से में अनुज घर छोड़ कर चला जाएगा. इस दौरान अनुपमा अनुज के आगे घुटनों के बल आकर गिड़गिड़ाएगी लेकिन वह एक नहीं सुनेगा और कपाड़िया मेंशन से चला जाएगा. ये सदमा अनु बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और बेहोश हो जाएगी.


अब आगे कहानी में और भी ट्विस्ट आने वाला है. अनुज और अनुपमा का घर टूट गया है ऐसे में उनके दुश्मन इस बात का फायदा उठाएंगे. वहीं वनराज भी अनुपमा के घर पर लगी आग से बेहद खुश होगा. ऐसे में क्या अनुपमा वापस अपना घर बना पाएगी? क्या अनुपमा अनुज और छोटी अनु दोनों को वापस घर ला पाएगी? ये देखना काफी दिलचस्प होगा.


ये भी पढ़ेें : Somy Ali Birthday: किसी जमाने में सलमान को देख कहा था- 'मैंने प्यार किया', फिर लगाया टॉर्चर का आरोप, अब ऐसी जिंदगी जीती हैं सोमी अली