Anupamaa Latest Episode: शो में अभी तक दिखाया गया कि काव्या के बेबी शॉवर का जश्न शाह परिवार में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में काव्या अनुपमा से कुछ कहने के लिए बेचैन है. वह अपने मन में काफी लंबे समय से एक बाद दफनाए बैठी है, जिसे वह अनुपमा के सामने खोलना चाहती है.


बेबी शॉवर के बीच होगा बवाल


अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाना है कि काव्या अपने बेबी शॉवर के दौरान बताएगी कि ये बच्चा वनराज का नहीं बल्कि अनिरुद्ध का है, ये सच सुन कर अनुपमा के होश उड़ जाएंगे. वहीं वनराज इस सच्चाई को अपने कानों से सुन लेगा. ऐसे में वनराज आने वाले समय में इस बात को प्रेटेंड नहीं होने देगा कि उसे सच पता है.


काव्या की लगेगी वाट?


वहीं दूसरी तरफ कपाड़िया फैमिली को एक बड़ा झटका लगेगा, जिसमें बरखा अनुपमा से एक ऐसा सवाल कर लेगी जो उसको झंझोर कर रख देगा. दरअसल, शो में अब एक नए कैरेक्टर की एंट्री होगी. जो कि एक नाजायज औलाद बन कर शो में आएगा. अंकुश का बेटा (नाजायज) कपाड़िया हाउस में एंट्री मारेगा. ऐसे मे बरखा तो तिलमिला जाएगी. 


अंकुश के नाजायज बेटे की होगी शो में एंट्री


स्पॉइलर एलर्ट में सामने आया है कि अंकुश अपने नाजायज बेटे को कपाड़िया हाउस में लाने का फैसला लेगा. बरखा इस बात का विरोध करेगी, और अनुपमा से सिंपेथी पाने के लिए उसी से सवाल करेगी कि अगर अनुज ऐसा करता तो क्या वह इस बात को स्वीकार करती? इस पर अनुपमा की आंखों के आगे अंधेरा छा जाएैगा. क्योंकि शो में काव्या के बेबी शॉवर का जश्न था तो दोनों परिवार साथ होंगे और ये ड्रामा सबके सामने चल रहा होगा. ऐसे में बीते वक्त में अनुपमा ने क्या क्या झेला है सबके जहन में ताजा हो जाएगा.  


ये भी पढ़ें: Daisy Shah से हो गई थी अर्चान गौतम की भयंकर लड़ाई!सलमान खान की को-स्टार ने बिग बॉस फेम एक्ट्रेस के लिए कही ऐसी बात?