Anupamaa New Entry: टीवी शो अनुपमा में समर के जाने के बाद से सबकुछ बदल गया है. वनराज डिप्रेशन में चला गया है. किंजल और तोषू ने यूके जाने का फैसला किया है. वहीं पाखी अपनी दिक्कतों से जूझ रही हैं. पाखी मां नहीं बन सकती है और वो इस दुख से उबर नहीं पा रही है. वो डिंपी को देखकर जल रही है. दरअसल, डिंपी शाह हाउस छोड़कर कपाड़िया मेंशन आ गई है. यहां पर सभी डिंपी का ख्याल रख रहे हैं. अधिक भी डिंपी की केयर कर रहा है. इसी वजह से पाखी को जलन हो रही है.


अनुपमा में नए कैरेक्टर की एंट्री


अब खबरें हैं कि शो में नई एंट्री होने वाली है. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, दिल दोस्ती डांस फेम एक्टर कुंवर अमरजीत सिंह एंट्री लेने वाले हैं. अभी उनके कैरेक्टर को लेकर ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन ये कहा जा रहा है कि वो डिंपी के नए लव इंटरेस्ट का रोल निभाएंगे. कुंवर एक अच्छे डांसर हैं और शो में वो डिंपी के साथ डांस एकेडमी में नजर आएंगे. इंडिया फोरम से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो कैरेक्टर को लेकर ज्यादा डिटेल तो नहीं कर सकते हैं लेकिन इस रोल को पाकर वो बहुत एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि वो खुश हैं कि वो अनुपमा से टीवी पर कमबैक कर रहे हैं.


बता दें कि शो में आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि बा और बापूजी शाह हाउस छोड़कर गांव जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन अनुपमा उन्हें जाने से रोक लेती है. वो उन्हें अपने साथ कपाड़िया मेंशन ले आती है. अब कपाड़िया मेंशन जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा.


ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2023: 'चांद छुपा बादल' से लेकर 'बोले चूड़ियां' तक बॉलीवुड के इन गानों के साथ करवाचौथ पर लगाए चार चांद, यहां देखें पूरी लिस्ट