Karwa Chauth 2023: इस साल 1 नवंबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन हर शादीशुदा औरत अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है और फिर रात को वे पति का चेहरा और चांद देखकर अपना व्रत खोलती है. बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी करवाचौथ का जश्न देखने को मिला है. इनके गानें आपके करवाचौथ को और खास बना सकते हैं. चलिए देखते गानों की पूरी लिस्ट...
बोले चुड़ियां इस लिस्ट में सबसे पहला गाना 'कभी खुशी कभी गम' का 'बोले चुड़ियां' है. इस गाने को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं. ये गाना करवाचौथ पर फिल्माया गया है. जिसमें शाहरुख, काजोल, करीना और ऋतिक ने जबरदस्त डांस किया है.
घर आजा परदेसीदिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे का गाना घर आजा परदेसी भी करवाचौथ के लिए काफी बेस्ट माना जाता है. इस गाने में करवाचौथ का काफी अच्छा जश्न देखने को मिला था. गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी हुआ था.
गली में आज चांद निकलाइस लिस्ट में अगला गाना फिल्म 'जख्म' का है. इस फिल्म का गाना 'गली में आज चांद निकला' आज भी लोगों का फेवरेट बना हुआ है. करवाचौथ के मौके पर इस गाने के साथ आप काफी एंजॉय कर सकते हैं.
आज है करवा चौथ सखीबॉलीवुड में लंबे समय से करवाचौथ पर गाने बनते आए हैं. ऐसे मं 1964 में आई फिल्म बहू बेटी में भी करवा चौथ पर एक गाना है आज है करवा चौथ सखी. आशा भोसले की सुरीली आवाज के साथ आप इस गाने को करवाचौथ पर सुन सकते हैं.
पति Shahid Kapoor के साथ ब्रंच डेट पर पहुंचीं Mira Rajput, सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक सेल्फी