Rupali Ganguly Birthday Bash: 'अनुपमा' इस समय सबसे ज्यादा देखे जाने वाला पॉपुलर टीवी शो है. इस शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. ये सीरियल 2020 से चल रहा है. शो शुरू से ही टीआरपी में टॉपर रहा है और अभी भी टॉप रैंक पर कायम है. रुपाली गांगुली को टीवी शो में उनकी परफॉर्मेंस के लिए खूब प्यार मिल रहा है. उनके एक्टिंग के लिए उन्हें काफी तारीफ मिली है और इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं. 


रुपाली गांगुली की शानदार बर्थडे पार्टी


रुपाली गांगुली अब हर दिन चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि लोग सोशल मीडिया पर अनुपमा के हर एपिसोड के बारे में बात करते रहते हैं. रुपाली सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती नजर आती हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उन्होंने 5 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाया लेकिन उन्हें अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए पार्टी देने का मौका नहीं मिला.






इसलिए उन्होंने बीती रात अपने दोस्तों के लिए एक शानदार पार्टी रखी. अनुपमा के उनके सभी शो में नजर आने वाले, सुधांशु पांडे, कुंवर अमरजीत सिंह, आशीष मेहरोत्रा, निशि सक्सेना, निधि शाह, जसवीर कौर, वकार शेख, और्रा भटनागर, अल्पना बुच, चांदनी भगवानानी, दिशी दुग्गल, अनेरी वजानी और कई सेलेब्स इस पार्टी में शामिल हुए. पार्टी में राजन शाही भी नजर आए और उन्होंने उनकी जमकर तारीफ भी की.






इसके अलावा पार्टी में शाहीर शेख, आमिर अली, अर्जुन बिजलानी, सुमोना चक्रवर्ती, डेलनाज ईरानी, ​​सुम्बुल तौकीर खान, सतीश शाह ने जमकर धमाल मचाया. रुपाली गांगुली ने पैपराजी के साथ अपना बर्थडे केक भी काटा. उनके साथ उनके पति अश्विन वर्मा और बेटा रुद्रांश भी थे. रुपाली ने अपने बर्थडे पार्टी के लिए एक खूबसूरत ब्लू कलर की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी.


पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में रुपाली और उनकी मां को 'दस बहाने' गाने पर खुशी से नाचते हुए देखा जा सकता हैं जबकि अर्जुन बिजलानी उन्हें देखते रहते हैं.


 


यह भी पढ़ें:  केबीसी 16 से लेकर बिग बॉस 18 तक, 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को कड़ी टक्कर देने आ रहे ये शोज