Anupamaa Latest Episode 21 June 2023: शो अनुपमा में जल्द ही अनु अमेरिका के लिए रवाना हो जाएगी. ऐसे में पाखी ने अपनी मम्मी के लिए फेयरवेल पार्टी का इंतजाम किया है, वो भी अनुज के घर पर. ऐसे में आने वाले एपिसोड में बहुत सारा रोमांस, ढेर सारा सस्पेंस और ड्रामा होने वाला है..


माया की वजह से हर तरफ टेंशन
एक तरफ अनुपमा है जो अब सिर्फ अपने लक्ष्य को साधे हुए है, वहीं दूसरी तरफ माया है जो कि पूरी तरह से भटक गई है, इतना ही नहीं वो तो आटे को भी अपना दुश्मन मान कर उस पर दे घूसे पे घूसे मार रही है. शो में आने वाले एपिसोड में अनुपमा और अनुज रोमांस से तर नजर आएंगे. शो में अनुपमा मार्केट में किसी औरत से टकरा जाती है और गिरते गिरते बचती है, क्योंकि अनुज उसे बचा लेता है. अनुपमा अनुज की बाहों में आकर गिरे इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है.



इसके बाद अनुज गौर करेगा कि अनु के पैर पर चोट लगी है. ऐसे में वह अनु की फिक्र कर उससे पूछता भी दिखेगा कि उसे क्या हुआ कैसे लगी ये चोट? उधर किंजल बताएगी कि पाखी अनुपमा के लिए फेयरवेल पार्टी ऑर्गनाइज कर रही हैं. वहीं बा को इससे आपत्ति होगी कि अनुपमा क्यों जाएगी कपाड़िया हाउस? वह कहेंगी कि वहां तो वो पागल औरत भी है. असल में बा माया के बारे में बात कर रही होगी. ये बात सुन कर वनराज काफी परेशान नजर आएगा.



इधर पाखी गुस्से में आटा गूंथती दिखेगी और जोर जोर से मानों जैसे आटे से दुश्मनी निकालती नजर आएगी. इसके ठीक विपरीत अनुज अपनी अनुपमा को पैर पर चोट लगने की वजह से गोद में उठा लेगा और रास्ते भर उसे ऐसे ही स्माइल करते हुए लाएगा. इस दौरान दोनों पर फूल भी बरसेंगे. ये सीक्वेंस वाकई बड़ा रोमांटिक होने वाला है. 


ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ विवाद पर अब 'रामायण' की 'सीता' ने तोड़ी चुप्पी, दीपिका चिखलिया बोलीं- 'रामायण नहीं है मनोरंजन का साधन'