रुपाली गांगुली के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में इन दिनों खूब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अब अनुपमा डांस कॉम्पिटिशन पर फोकस कर रही है. इसी दौरान उसकी टीम के साथ हादसा होने वाला है. क्योंकि उसके घर के लोग ही उसके दुश्मन बनने वाले हैं.

शो में अभी तक देखने को मिला डांस रानीज के एक कंटेस्टेंट को चोट लगने की वजह से अनुपमा काफी परेशान हो जाती है. वो बप्पा से दुआ करती है कि उसकी टीम फिनाले से बाहर ना हो. इस दौरान अनुपमा को बार-बार अनुज की याद आती है. वहीं, पराग अपनी फैमिली के सामने समाई देने वाला है, जिसके बाद शो में कई बड़े बदलाव होंगे.

देविका की होगी एंट्री

गणेश उत्सव के दौरान शाह हाउस में देविका की एंट्री होती है. अनुपमा ये सोचेगी कि अब जब डांस रानीज टीम की एक कंटेस्टेंट को चोट लग गई है तो वो कैसे अपनी जगह बना पाएगी. इस दौरान वो अपनी टीम का हौसला बढ़ाने वाली है. ऐसे में सरिता ताई कहेगी कि वो अपनी टीम के साथ डांस करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

राही को लगेगा सदमा

देविका आते ही अनुपमा की टीम में शामिल हो जाएगी. वो ऐलान करेगी कि अनुपमा के साथ स्टेज पर डांस करेगी. उसके बाद अनुपमा खुश हो जाएगी. वहीं, इस बारे में जान राही को सदमा लगने वाला है. अनुपमा और देविका पुराने दिनों को याद करने वाली है.

माही और पाखी करेंगी प्लानिंग

देविका इस दौरान अनुपमा से कहेगी कि वो उससे आखिरी बार मिल रही है. अनुपमा को पता चलेगा कि जल्द ही देविका को गंभीर बीमारी है. दूसरी तरफ माफी और पाखी मिलकर अनुपमा के खिलाफ प्लानिंग करने वाले हैं. पाखी से माही कहती है कि अगर वो उसका साथ देगी तो वो उसे विनिंग अमाउंट देगी.

प्रेम होगा इमोशनल

पराग अकेले में बैठकर खूब रोएगा. पराग कहेगा कि वो हमेशा से प्रेम की तरह अच्छा बेटा बनना चाहता था. इस बात को सुन प्रेम इमोशनल हो जाएगा. साथ ही राही भी पराग को माफ कर देगी. माफी फैसला करती है कि फिलाने के दौरान वो आर्यन की मौत का बदला अनुपमा से लेने वाली ही. लेकिन, देविका उसके प्लान को फ्लॉप कर देगी.

ये भी पढ़ें:-Lokah Chapter 1 Vs Hridayapoorvam: कल्याणी प्रियदर्शन ने ओपनिंग वीकेंड पर 89% से ज़्यादा कमाई कर मोहनलाल को दी मात, जानें-कलेक्शन