Anupama Upcoming Twist: अनुपमा शो लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. जहां एक ओर अनुपमा वनराज से धोखा खाने के बाद अनुज कपाड़िया से शादी के बंधन में बंधी थीं. वहीं अब उन्हें वहां से भी धोखा मिलता नजर आ रहा है. अनुपमा के फैंस को अनुज और अनुपमा की बॉन्डिंग काफी अच्छी लगती थी. अब ये बॉन्डिंग अनुज के वापस न आने की उम्मीदों के बाद टूटती नजर आ रही है. अनुपमा ने भी सभी घरवालों के सामने अपनी जिंदगी अकेले जीने का फैसला कर लिया है. हालांकि अब फैंस को अनु की मां कांताबेन से काफी उम्मीदें हैं.


कांताबेन अनुपमा से पूछेंगी सवाल
शो में मंगलवार को देखने को मिलेगा कि कांताबेन अपनी बेटी अनुपमा से अनुज कपाड़िया के बारे में पूछना चाहेंगी. हालांकि इस दौरान वो अनुपमा की बातों को सोचकर चुप हो जाएंगी. फिर कांताबेन अनु से एक सवाल पूछने के लिए कहेंगी और अनुपमा अनुज के बारे में कोई सवाल न करने की बात कहेंगी. जिसके बाद कांताबेन अनुपमा से एक वादा मांगेंगी जिसके बाद अनुपमा सोच में पड़ जाएंगी. 


अनुपमा से क्या वादा मांगेंगी कांताबेन?
कांताबेन अनुपमा से क्या वादा मांगने वाली हैं ये अभी पता नहीं चला है. हालांकि फैंस को उम्मीदें हैं कि ये वादा जो भी है वो अनुज के बारे में होने वाला है. फैंस के अनुसार कांताबेन अनुज के वापस आने तक अनुपमा से कोई धारणा न बनाने का वादा लेने वाली हैं. साथ ही वो ये भी कहेंगी कि अनुज जो भी कहें वो एक बार अनुपमा जरूर सुने.


वनराज की होंगी अनुपमा?
अनुपमा सीरियल में ट्विस्ट रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जहां एक ओर अनुपमा अनुज के जाने के बाद सिर्फ खुद के लिए जीने का फैसला कर चुकी हैं. वहीं दूसरी ओर वनराज शाह भी ये तांक लगाए बैठे हैं कि देर सबेर अनुपमा उसकी हो जाएंगी. 


यह भी पढ़ें: Ramayan: राम नहीं रामायण में लक्ष्मण के इस एपिसोड ने रच दिया था इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया था नाम