Smriti Irani:  स्मृति ईरानी अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. चाहे अपनी पुरानी पिक्चर्स हों या कोई अन्य वीडियो वो किसी न किसी तरीके से अपने फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक क्लिप शेयर कर उन्होंने अपने फैंस को शादी से पहले बादाम खाने की सलाह दी है.


स्मृति ईरानी ने शेयर किया तारक मेहता का वीडियो क्विप
एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी स्मृति ईरानी अब भी लोगों को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एंटरटेन करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दो वीडियो क्लिप शेयर की है. जिसमें दयाबेन और जेठालाल मजेदार जोक्स क्रेक करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जेठालाल दयाबेन से बोलते हैं जब अकल बट रही थी तब वो कहां थीं. इसपर दयाबेन जवाब देती हैं कि वो जेठालाल के साथ फेरे ले रही थीं.


वहीं एक अन्य क्विप में दयाबेन बोलती हैं कि वो एक क्विंटल गेहूं में कितने गेहूं होते हैं. जिसके जवाब में जेठालाल बोलते हैं नहीं पता. इसके बाद दयाबेन जेठालाल को बादाम खिलाने के बाद जेठालाल से पूछती हैं कि एक दर्जन केले में कितने केले होते हैं. जिसके जवाब में जेठालाल बोलते हैं 12. इसके बाद दयाबेन बोलती हैं देखा बादाम का कमाल.






स्मृति ईरानी ने शादी करने से पहले दी फैंस को ये सलाह
इन वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने अपने फैंस को शादी करने से पहले सलाह दी है. स्मृति ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'स्टोरी का सार ये है कि जो फेरे लेने जा रहे हैं, कृपया वो बादाम खाकर जाएं. दयाबेन रॉक्स. पहली क्लिप की कर्टसी इंटरनेट को और दूसरी क्लिप की कर्टसी जेठालाल को.'


फैंस की नहीं रुक रही हंसी
स्मृति ईरानी के इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हां बादाम जरूरी है.. आज ही एक लीटर बादाम लेकर आता हूं.' वहीं अन्य इस जोड़ी को ऑल टाइम फेवरेट बता रहे हैं. कई लोग इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी भेज रहे हैं.


यह भी पढ़ें: PS 2 BO Collection: ऐश्वर्या की फिल्म की दुनियाभर में धूम, 300 करोड़ का किया कलेक्शन