Anupama Spoiler: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में एक बार फिर से लीप देखने को मिलने वाला है. लीप के बाद शो की कहानी पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी.अभी तक शो में देखा गया कि आर्यन की मौत हो गई है, जिसके बाद कोठारी और शाह परिवार ने अनुपमा से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं.
ऐसे में बदहवास हालत में अनुपमा अहमदाबाद छोड़ देगी और मुंबई पहुंच जाएगी. इतना ही नहीं लीप के बाद कयास लगाया जा रहा है कि शो में कई कैरेक्टर नजर नहीं आएंगे. हाल ही में रुपाली ने अनुपमा के कुछ कलाकारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. तस्वीर को शेयर करते हुए रुपाली ने लिखा,'यादें, जो हमेशा साथ रहेंगी.'
इन कलाकारों का होगा पत्ता साफ
रुपाली के इस पोस्ट को देख ये कहा जा रहा है कि अब इन कलाकारों का शो से पत्ता साफ हो जाएगा.रिपोर्ट्स के अनुसार लीप के बाद अनुपमा में राघव की भूमिका निभा रहे मनीष गोयल नजर नहीं आएंगे.दरअसल, अनुपमा मुंबई चली जाएगी, इधर शाह परिवार के लोग राघव को घर से निकाल देंगे. उसके बाद शो में राघव की कहानी नहीं दिखाई जाएगी.
माही की होगी शो से छुट्टी
शो में आर्यन की मौत हो गई है तो ऐसे में अब रणदीप राय शो में नहीं दिखेंगे. रिपोर्ट के अनुसार शो में माही की भूमिका निभाने वाली स्पृहा चटर्जी की भी छुट्टी होने वाली है. आर्यन की मौत के बाद माही को विधवा दिखाया जाएगा.ऐसे में आने वाले ट्रैक में देखने को मिलेगा कि आखिर मेकर्स माही को लेकर क्या फैसला लेते हैं.
नए कलाकारों की होगी एंट्री
दावा ये भी किया जा रहा है कि लीप के बाद अनुपमा में ईशानी, परी और अंश भी दिखाई नहीं देंगे. रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थना संग तलाक के बाद शो में गौतम का रोल भी खत्म हो जाएगा.रिपोर्ट के अनुसार शो में बा और बापूजी का भी रोल खत्म हो जाएगा. हालांकि, ऑफिशियल तौर पर मेकर्स ने कोई जानकारी नहीं दी है. कहा जा रहा है कि जल्द ही अनुपमा में नए कलाकारों की एंट्री होगी.
ये भी पढ़ें:-IPL में मुंबई इंडियन्स के हारने पर नीता अंबानी को होता है कितना नुकसान, जान लीजिए यहां