Sudhanshu Pandey On His Character: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) जब से शुरू हुआ है तब से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. टीआरपी की लिस्ट में अनुपमा ने लंबे समय से नंबर 1 पर अपनी जगह बना हुई है. इस शो के हर किरदार को  ऑडियन्स ने पसंद किया है. कास्ट की परफॉर्मेंस से लेकर शो के प्लॉट तक हर चीज से ऑडियन्स एंटरनेट हो रही है. अनुपमा टीवी का पॉपुलर शो है और ऑडियन्स का फेवरेट बन गया है. शो में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) जहां अनुपमा के किरदार से सभी का दिल जीत रही हैं वहीं सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं. सुधांशु के नेगेटिव किरदार को भी पसंद किया जा रहा है. अपने किरदार को लेकर सुधांशु से खुलकर बात की है.

टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में सुधांशु पांडे ने अपने नेगेटिव किरदार और ऑडियन्स के रिएक्शन पर बात की है. सुधांशु इस किरदार को बीते दो साल से निभा रहे हैं. सुधांशु ने इस पर कहा कि जो मैं ऑनस्क्रीन कर रहा हूं वह करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है.  बीते दो सालों से ये शो नंबर 1 बना हुआ है. इस शो की व्यूअरशिप बहुत ज्यादा है और ये एक डेली सोप है. 

सुधांशु ने अपने किरदार पर कहा- मैं ऐसा किरदार निभा रहा हूं जो नेगेटिव है और समय के बाद कॉम्प्लीकेट और कॉम्प्लैक्स होता जा रहा है. लोगों को उससे नफरत करना पसंद है, रोजाना इस किरदार को निभाना जिसके रिएक्शन हमेशा नेगेटिव आते हैं.  मुझे लगता है इस तरह के किरदार को निभाने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए लेकिन अगर दूसरी तरफ देखा जाए तो अगर लोग इस पर रिएक्ट करना बंद कर दें तो मैं दुखी हो जाउंगा. अगर किसी एक्टर को परफॉर्मेंस के लिए इस तरह के रिएक्शन मिलते हैं तो ये रियल रिवॉर्ड होता है.

शो में इस समय अनुपमा और अनुज की शादी का ट्रैक चल रहा है. एक तरफ दोनो की शादी की रस्में चल रही हैं वहीं दूसरी तरफ बापूजी की खराब हेल्थ के बारे में सभी को पता चल गया है. शो में इस समय इमोशनल सीन्स चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Chethana Raj Death: कौन थीं चेतना राज जिनकी फैट रिमूवल सर्जरी के दौरान हो गई मौत? जानिए उनके बारे में

kaathuvaa kularendu kaadhal: सामंथा रुथ प्रभु का एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चलेगा जादू, इस दिन रिलीज होगी फिल्म