रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में आगे क्या होने वाला है, ये तो कोई नहीं बता पाएगा. हाल ही में देखने को मिला कि अनुपमा को बचाने के लिए खुद भगवान धरती पर आ गए.शो में अब तक देखने को मिला कि राही अपनी मां को उस मिस्ट्री मैन के बारे में बताती है.

Continues below advertisement

अनुपमा को समझ आ जाता है कि खुद भगवान ने धरती पर आकर उसकी मदद की है. अनुपमा इशोनल हो जाती है. अनुपमा ने अब घर वापसी का फैसला कर लिया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाका होने वाला है.अनुपमा जैसे ही घर वापस आती है, उसे लीला के ताने सुनने पड़ते हैं.

अनुपमा करेगी मुंबई जाने की प्लानिंग

Continues below advertisement

अनुपमा के घर में दीवाली के मौके पर खूब ड्रामा होने वाला है.परिवार के लोगों को अनुपमा बताती है कि वो शाह हाउस में नहीं रहने वाली है. अनुपमा कहती है कि दीवाली के बाद वो मुंबई चली जाएगी. लीला जब ये बात सुनती है तो उसके होश उड़ जाते हैं.

अनुपमा को पता चलता है कि कोठारी परिवार के लोगों को गौतम बेवकूफ बना रहा है,जिसके बाद अनुपमा एक बार फिर से सबूत जमा करने की कोशिश में लग जाती है.मौका मिलते ही अनुपमा गौतम को एक्सपोज कर देगी. दूसरी तरफ गौतम माही के पीछे हाथ धोकर पड़ जाता है.

अनुज की होगी वापसी

रिपोर्ट के अनुसार अनुपमा जल्द ही अनुज की तलाश में निकलने वाली है.20 साल बाद वो कोमा से वापस आने वाला है. ऐसे में एक बार फिर से दर्शक अनुपमा और अनुज के मिलन के गवाह बनेंगे.इधर, ख्याति और वसुंधरा मिलकर अनुपमा को सबक सिखाने की प्लानिंग करेंगे. इतना ही नहीं बल्कि ख्याति और वसुंधरा मिलकर प्रार्थना के बच्चे को नुकसान पहुंचाने का प्लान बनाएंगे.

ये भी पढ़ें:-जल्द आ रहा 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3', फिर दिखेंगे जन्नत जुबैर, कृष्णा अभिषेक समेत ये सितारे