Anupama Spoiler Alert: अनुपमा में इन दिनों खूब ड्रामा होने वाला है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा जल्द ही अमेरिका जाने वाली है. शाह और कपाड़िया हाउस में अनुपमा की फेयरवेल पार्टी की तैयारियां चल रही है. रविवार के एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा और अनुज रोमांटिक मोमेंट शेयर करते हैं. दोनों साथ में समय बिताते हैं. अब सोमवार के एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा और अनुज एक-दूसरे के साथ समय बिताने के बाद अपने-अपने काम पर वापस लौटते हैं. वहीं पाखी और बरखा के बीच नोंक-झोंक भी देखने को मिलती है.


वहीं माया अनुज और अनुपमा के एक साथ आने को लेकर डरी हुई है. माया को डर है कि कहीं अनुज और अनुपमा साथ में अमेरिका न चले जाएं.


फेयरवल पार्टी की तैयारियां शुरू


शाह हाउस में फेयरवेल पार्टी तैयारियां चल रही हैं. बा अनुपमा की फेवरेट डिशेज बनाती हैं और साथ में अनुपमा को याद कर इमोशनल होती हैं. बा किंजल से कहती है कि जब तक अनुपमा थीं तब मैंने उसका बिल्कुल ख्याल नहीं रखा. अनुपमा और मेरा रिश्ता नीम और शहद की तरह है. मैं नीम और अनुपमा शहद है. अनुपमा ने मेरा बहुत सम्मान किया. प्यार दिया. वहीं किंजल भी इमोशनल होती है. फिर डिंपी आकर कहती है कि वो अनुपमा के लिए केक बनाएगी. फिर तीनों मिलकर खाना बनाते हैं.


अनुपमा की याद में खोया अनुज


वहीं अनुज अनुपमा की यादों में खोया रहता है. वो अनुपमा की तस्वीरें देखता है और अनुपमा की फेयरवेल को शानदार बनाने का प्लान करता है. माया ये सब देखकर काफी उदास होती है. उसे बहुत गुस्सा आता है. वो कहती है कि मैं दोनों को साथ में देखकर कैसे बर्दाश्त करूं. कहीं ऐसा न हो कि मैं कुछ कर बैठूं. अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड में माया कौनसा नया ड्रामा शुरू करती है.


ये भी पढ़ें- The Kerala Story को OTT के लिए नहीं मिल रहा खरीददार, डायरेक्टर सुदीप्तो सेन बोले- 'हमें सजा...'