Jethalal In Shark Tank India 2: टीवी के बिजनेस रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' ने धमाकेदार वापसी की है. फैंस के बीच इस शो की जबरदस्त धूम है. सोशल मीडिया पर भी शार्क टैंक ने धूम मचा दी है. इस बीच सोशल मीडिया पर शार्क टैंक का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल अपनी दुकान गडा इलेक्ट्रॉनिक्स की पिच करने पहुंचे हैं. 


वायरल हुआ मजेदार ये वीडियो 
मीम एडिट द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं. यहां तक कि शो के जज अमन गुप्ता ने भी अपना रिएक्शन दिया है. वीडियो की शुरुआत में शार्क टैंक के जजेस दिखाए जाते हैं फिर जेठालाल की एंट्री होती है जो अपनी दुकान गडा इलेक्ट्रॉनिक्स की पिच करते हैं शो के जजेस उनसे इम्प्रेस नजर आते हैं. जेठालाल कहते दिख रहे हैं, "भले ही मैं अपने स्टोर की अलग-अलग ब्रांच बनाऊं, मेरा पेट सिर्फ दो रोटी से ही भर जाएगा.." 


जेठालाल ने किया जजेस का मुंह बंद
वीडियो में एक जगह अनुपम कहते हैं, 'बिजनेस बहुत मुश्किल है, आपको इस पर काम करने की जरूरत है', जिस पर जेठालाल मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं, 'चुप रह ना भाई, बंद कर तेरी बकवास' फिर धीरे-धीरे जेठालाल की डिमांड सुनकर शो के जजेस का दिमाग भन्ना जाता है. क्लिप इतनी मजेदार है कि आप इसे बार-बार देखना चाहेंगे.






फैंस कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
इस मीम वीडियो को देख तारक मेहता के फैंस का हंसते-ंहंसते बुरा हाल है, क्योंकि सभी जेठालाल के दिमाग को जानते हैं. फैंस का कहना है कि, जेठालाल अगर शार्क में जाते तो वो अश्नीर ग्रोवर की जगह भी छीन लेते. इतना ही नहीं अमन गुप्ता ने भी इस वायरल वीडियो पर रिएक्टर किया और 'हाहाहा ...लविंग इट लिखकर कमेंट छोड़ा.'


यह भी पढ़ें- शार्क टैंक जजेस का सच सामने आने के बाद अमन गुप्ता को हो गया घमंड? बीच शो में अनुपम को दिखाया नीचा