Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में आपने देखा कि माया की एंट्री से अनुज अनुपमा की जिंदगी में खलबली मच गई है. दूसरी तरफ माया भी इन दोनों की नाक में दम कर रही है. माया अपनी चाल को कामयाब बनाने के लिए शाह परिवार का भी सहारा ले रही है. काव्या के सहारे माया ने घर में एंट्री ले ली है और तभी पता चलता है कि माया एक बहुत बड़ी इवेंट ऑर्गनाइजर है. बा बातों ही बातों में माया को ताना देने की कोशिश करती है. अनु भी माया की रट लगाए बैठी है और वो गुस्से में घर से भाग जाती है. 

माया बताएगी सच

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज माया पर अपना गुस्सा उतारेगा लेकिन अनुपमा उसे शांत करवा देगी. अनुपमा माया को घर पर बुलाएगी और वो घर पर आकर अनुज अनुपमा के सामने ही भगवान से अपनी जीत की कामना करेगी. माया अनु से कहेगी कि वो उसे अपने साथ घर लेकर जाएगी और साथ ही वो यह भी बता देगी कि अनु की असली मां वो है. माया बताएगी कि उसने ही अनु को अनाथ आश्रम में छोड़ा था और ये सुनकर अनु माया पर गुस्सा हो जाएगी. लेकिन अनुपमा अनु को समझाएगी कि वो उसकी पूरी बात सुन ले. माया उसे अपने साथ आने के लिए कहेगी. 

अनुज की होगी माया से लड़ाई

अनु माया के साथ जाने के लिए हां कर देगी. लेकिन तभी अनुज गुस्से में अनु को माया से अलग कर देगा और कहेगा कि उससे उसकी बेटी को कोई अलग नहीं कर सकता है और वो अनु को लेकर अंदर चला जाएगा. दूसरी तरफ काव्या और वनराज के बीच में भी तनाव चल रहा है. काव्या लंदन जाने के लिए तैयार है लेकिन वनराज उसे जाने देना नहीं चाहता. लेकिन काव्या किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज माया को चैलेंज करेगा कि वो इस लड़ाई में जीत कर रहेगा.

ये भी पढ़ें;-गरीब बच्चो को कपड़ों बांटती नजर आईं Sapna Choudhary... हरियाणवी डांसर की दरियादिली देख इमोशनल हुए फैंस- Video