Anupama Spoiler Alert: टीवी शो 'अनुपमा' में इस वक्त काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुज माया की सच्चाई निकालने में लगा हुआ है. आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपना बड़ा दिल दिखाते हुए माया को शुक्रिया अदा करती है और सबको बता देती है कि माया ही छोटी अनु को जन्म देने वाली मां है और पार्टी में आए सभी लोग हैरान रह जाते हैं. वनराज ये सुनकर अनुपमा को बेवकूफ कहेगा लेकिन काव्या अनुपमा का साथ देगी और वनराज को खरी-खोटी सुनाएगी. ये सब सुनकर माया हाथ जोड़कर अनुपमा को थैंक्यू बोलेगी और ये सब देखकर अनुज के मन में सांप लोटेगा और वो गुस्से में पार्टी से वहां चला जाएगा. 


छोटी अनु की बर्थडे पार्टी


वनराज आकर अनुज को माया के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगा और वो कहेगा कि इस मामले में वो उसके साथ है और उसे माया को रोकना होगा. अनुज भी तय करेगा कि माया को रोकना होगा. छोटी अनु की पार्टी शुरू होगी और सब डांस करने लग जाएंगे लास्ट में माया और अनुपमा की भी परफॉर्मेंस होगी. केक काटते वक्त छोटी अनु कन्फ्यूज होगी को वो पहले केक किसको खिलाए और वो केक अनुपमा को खिला देती है और ये देखकर अनुज राहत की सांस लेता है. बा और बापूजी छोटी अनु को गिफ्ट देंगे और उसके साथ ही बा एक बार फिर अनुज के जख्म हरे कर देगी. 


माया की असलियत आएगी सामने


अनुज का भाई अंकुश माया की असलियत सामने लाएगा और बताएगा कि माया एक बाजारू औरत है. वो कहेगा कि वो इसी वजह से नहीं बता रही थी कि छोटी का बाप कौन है और छोटी अनु इसकी नाजायज बेटी है. यह सुनकर माया अंकुश को थप्पड़ मार देगी. बरखा आकर माया पर चिल्लाएगी. माया को बाजारू औरत कहने पर अनुपमा अंकुश को टोकेगी और माया का पक्ष लेगी. सच्चाई सामने आने के बाद माया टूट जाएगी और बताएगी कि वो क्लब में डांसर थी. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पारितोष की जान को खतरा हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें- SRK संग एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे आदित्य चोपड़ा, लेकिन सुना दी DDLJ की कहानी, पढ़ें ये दिलचस्प किस्सा