रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में पिछले कई दिनों से डांस कॉम्पिटिशन का ट्रैक चल रहा है, जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अनुपमा ने एक बार फिर से डांस के चक्कर में अहमदाबाद वापसी कर ली है. हालांकि, यहां आने के बाद उसको आए दिन एक नई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Continues below advertisement

शाह हाउस में एंट्री करते ही अनुपमा ने फिर से सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है. क्योंकि उसने फैसला लिया है कि वो जब तक यहां रहेगी हर चीज का बखूबी ख्याल रखेगी. डांस रानीज भी अनुपमा का खूब साथ देती हैं. इधर राही फैसला करेगी कि चाहे जो भी हो वो अनुपमा को हराकर रहेगी.

बा को लगेगा सदमा

Continues below advertisement

इसी बीच अब अनुपमा में एक नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसके बाद काफी बवाल मच जाएगा. दरअसल, अंश और प्रार्थना जैसे ही शादी का ऐलान करेंगे बा को सदमा लग जाएगा. उसके बाद अंश और प्रार्थना को बा जमकर पूरे परिवार के सामने लताड़ लगाएगी.

अनुपमा करेगी अंश-प्रार्थना की हेल्प

लीला कहती है कि वो अंश और प्रार्थना की शादी नहीं होने देगी. उसके बाद अंश और प्रार्थना जाकर अनुपमा से मदद मांगने वाले हैं. लीला को अनुपमा समझाएगी और बताएगी कि अंश और प्रार्थना एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं. बाद में बाद अंश और प्रार्थना की शादी के लिए राजी हो जाएगी.

अनुपमा पहुंचेगी कोठारी हाउस

उसके बाद अंश और प्रार्थना की शादी के बारे में बाद करने अनुपमा कोठारी हाउस पहुंचेगी. जहां, गौतम, ख्याति और वसुंधरा का उसको देख पारा हाई हो जाएगा. लेकिन, अनुपमा भी कहां हार मानने वाली है वो जल्द ही दोनों परिवार को इस रिश्ते के लिए मना लेगी.

राही को पता चलेगी पराग की हरकत

उसके बाद शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी जिसमें अनुपमा की सहेलियां भी खूब रंग जमाने वाली हैं. दूसरी तरफ पराग मेकर्स को घूस देगा ताकि राही विनर बन पाए. लेकिन, राही को जल्द ही इस बात की भनक लग जाएगी और पराग की इस हरकत पर उसे काफी गुस्सा आएगा.

इधर अनुपमा फिनाले की तैयारी करेगी. लेकिन राही गेम को पलटने के लिए नई चाल चलेगी. दरअसल, वो अपने और अपनी मां के टाइम स्लॉट में छेड़छाड़ करने वाली है. उसके बाद राही फिनाले में डांस करते-करते बेहोश हो जाएगी और अनुपमा विनर बन जाएगी. हालांकि. अनुपमा अपनी ट्रॉफी राही को दे देगी. जल्द ही अनुपमा को ये भी पता चलेगा कि राही मां बनने वाली है.

ये भी पढ़ें:-'किंगडम' की घटी कमाई लेकिन 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' पर पड़ी भारी, दूसरे दिन 25 करोड़ के हुई पार