Paras Kalnawat Sneakers Collection: पारस कलनावत टीवी के मोस्ट टैलेंटेड और चार्मिंग एक्टर हैं. यंग एज में ही उन्होंने अच्छा नेम-फेम पा लिया है. उन्हें शो अनुपमा में समर का रोल निभाकर पॉपुलैरिटी मिली है. इन दिनों वो शो कुंडली भाग्य में राजवीर लूथरा का रोल प्ले कर रहे हैं. उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग हो गई है. पारस लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. 


पारस के पास हैं 350 जूते


हाल ही में उन्होंने अपना शूज/स्नीकर्स का कलेक्शन फैंस को दिखाया. पारस को शूज का बहुत शौक है. उनके पास 350 जूते हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने जूतों का शोऑफ किया है. उन्होंने कई सारी फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में तो वो अपने जूतों को किस करते नजर आ रहे हैं.



पारस की 'जूतों की गुफा'
 
उन्होंने फोटोज के कैप्शन में लिखा,'मेरी जूतों की गुफा में स्वागत है. मोस्ट अवेटेड फोटोज. मैंने लगभग 350 पेयर स्नीकर्स का स्टॉक कर लिया है. मेरे पास अब और शूज घर लाने के लिए जगह नहीं है. मुझे इंस्ट्रक्ट किया गया है कि अब और जूते घर नहीं लाने. अगर मैं ऐसा करूंगा तो मुझे घर से निकाल दिया जाएगा.'


बता दें कि अनुपमा के बाद पारस को झलक दिखलाजा 10 में देखा गया था. इस शो के लिए ही उन्होंने अनुपमा बीच में छोड़ दिया था. अनुपमा छोड़ने के बाद वो विवादों में भी रहे थे. उनके और अनुपमा के मेकर्स के बीच में अनबन की खबरें भी आई थीं. पारस को एक्टिंग के अलावा डांसिंग का भी बहुत शौक है. वो बहुत अच्छे डांसर हैं. अनुपमा में भी उनका रोल एक डांसर का ही था. झलक दिखलाजा में उनके डांस को काफी पसंद किया गया था.


 


 


ये भी पढ़ें- Naagin Actresses Fees: ऐसे ही नहीं नागिन बनती हैं ये एक्ट्रेसेस, मौनी रॉय से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक... एकता कपूर ने दी इतनी मोटी फीस