Anupama Fame Rupali Ganguly: सीरियल 'अनुपमा' टीवी पर सबसे हिट शो में से एक है. इस सीरियल में रुपाली गांगुली  'अनुपमा' का किरदार निभा रही हैं. इस सीरियल से रुपाली हर घर में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. अनुपमा सीरियल ने ही रुपाली को टीवी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई है. हाल ही में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर रुपाली गांगुली का दर्द छलका है. 


जब करियर के शुरुआती दिनों में रुपाली गांगुली को कर दिया जाता था साइडलाइन


एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा है कि पहले मुझे हर अवार्ड शो में साइडलाइन कर दिया जाता था. करियर में जब मैंने शुरुआत की तो किसी ने मुझे भाव नहीं दिया. हर कोई मुझे इग्नोर करता था, मुझे कोई भी टीवी शोज में मेन लीड के तौर पर  काम नहीं देता था. तब मैं यही सोचती थी कि एक दिन आएगा जब मैं भी किसी सीरियल में मेन लीड का किरदार निभाउंगी. यह इंतजार 22 साल बाद खत्म हुआ. 


 






सीरियल 'अनुपमा' ने दिलाई खास पहचान


रुपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू में आगे की बातचीत में बताया कि जब राजन शाही मेरे पास 'अनुपमा' का ऑफर लेकर आए. इस सीरियल को हां कहने के बाद मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. अब मुझे हर अवार्ड शो के लिए बुलाया जाता है. साथ ही अब तक मैंने बहुत से अवार्ड जमा कर लिए हैं. अब हर घर में अनुपमा एक बड़ा नाम बन चुका है. 


 


बता दें कि  'अनुपमा' सीरियल की शुरुआत साल 2020 में हुई थी. यह सीरियल टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर बना रहता है. वहीं रुपाली गांगुली को ज्यादातर लोग अनुपमा के नाम से ही पहचानते हैं. हर घर में अनुपमा के किरदार को पसंद किया जाता है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फैंस के कनेक्ट रहती हैं. यही वजह है कि फैंस रुपाली गांगुली पर खूब प्यार लुटाते हैं. 


 


यह भी पढ़ें:  Kareena Kapoor Video: करीना कपूर ने राष्ट्रगान गाते हुए बांधे अपने हाथ, वीडियो देखकर लोगों ने कर दिया ट्रोल