Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा घर-घर में लोकप्रिय है. इस शो के दर्शक शो से तो खासा लगाव रखते ही हैं साथ ही इस शो की स्टार कास्ट से भी दर्शकों को खासा जुड़ाव है. कुछ वक्त पहले शो में समर का रोल प्ले कर रहे पारस कलनावत का अचानक शो को छोड़ना दर्शकों को काफी खटका. पारस ने शो छोड़ने के बाद सेट पर खराब माहौल और पॉलिटिक्स को इसका कारण बताया. हालांकि तब से लेकर अबतक कई एक्टर्स इस बात को खारिज कर चुके हैं. अब इस शो से जुड़े अमन माहेश्वरी ने भी पारस की तमाम बातों को खारिज किया है.


निधि और आशीष के बाद अमन ने कही ये बात
शो में किंजल का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस निधि शाह और तोषू का रोल प्ले कर रहे आशीष मल्होत्रा ने इस शो में किसी भी पॉलिटिक्स और खराब माहौल की बातों का खारिज किया था. अब इस लिस्ट में अमन का भी नाम शामिल हो चुका है. हिंदुस्तान से हुई बातचीत में अमन ने कहा, "चीजों को लेकर अपना नजरिया बनाने की लोगों को पूरी आजादी है, लेकिन मैं सेट पर माहौल को लेकर कही गई पारस की बात से सहमत नहीं हूं. प्रोडक्शन टीम बहुत स्वीट है और सेट का माहौल भी बहुत हेल्दी है."


टच में रहती है क्रिएटिव टीम
अमन माहेश्वरी ने आगे बताया, "मैं पहली बार शो की क्रिएटिव टीम के साथ टच में आया हूं और किसी भी दूसरे शो के मुकाबले वो आपकी किसी भी जिज्ञासा पर प्रतिक्रिया देने के मामले में बहुत एक्टिव हैं. बाकी जगहों पर तो वो आपको गंभीरता से लेते ही नहीं हैं, जब तक कि आप शो के लीड एक्टर नहीं हैं."


रुपाली गांगुली सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक - अमन माहेश्वरी
रुपाली गांगुली के व्यवहार के बारे में बात करते हुए अमन ने बताया, "मेरा तजुर्बा उनके साथ बहुत अच्छा रहा. रुपाली मैम उन कुछ सबसे शानदार कलाकारों में से हैं जिनसे मैं मिला हूं. उन्हें अपना सीन करते हुए देखना मेरे लिए बहुत सीखने लायक होता है. मैं पहले अपने इंट्रोडक्शन सीन को लेकर मैं आश्वस्त नहीं था लेकिन उन्होंने मुझे गाइड किया कि इन सीन्स को किस तरह करना है. अपरा मैम तो मेरी फेवरेट एक्टर हैं. वो बहुत क्यूट हैं और गजब की कलाकार हैं. हालांकि मैं इस परिवार में नया हूं लेकिन सेट पर माहौल बहुत पॉजिटिव है. समझना होगा कि इस शो ने हर किसी को बहुत कुछ दिया है."


यह भी पढ़ें: जब क्लिनिकली डेड Amitabh Bachchan में जया की दुआओं से लौट आई थी जान, हनुमान चालीसा लेकर पहुंची थी अस्पताल