Anupama: टीवी की दुनिया में टीआरपी में पहले नंबर पर अनुपमा अपनी पकड़ बनाए हुए है. शो पिछले कुछ समय से अपनी परफॉर्मेंस से इतर इसके स्टारकास्ट द्वारा लगाए गए इल्जामों की वजह से भी है. अनुपमा का हिस्सा रह चुके पारस कलनावत ने शो पर स्टार कास्ट को परेशान किए जाने के आरोप लगाए थे. जिस पर निधि शाह और आशीष मेहरोत्रा ने पारस को गलत ठहराया था. हालांकि अब ये मामला आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है. पारस के अनुसार उनके पास उनकी बात को सच साबित करने के सबूत भी हैं.

Continues below advertisement

पारस कलनावत के पास हैं सबूतपारस कलनावत ने हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में बताया, 'मैंने अनुपमा के सेट पर खराब अनुभव के बारे में लिखा था, जिसके कारण मैंने शो छोड़ दिया. इसलिए, मुझे क्या लगता है और मैं क्या महसूस करता हूं, इस पर टिप्पणी करने की उन्हें कोई जरूरत नहीं थी. मैंने उन्हें बताया कि कैसे उन्होंने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है और अब यदि आप उनसे वही सवाल पूछेंगे, तो उनके जवाब पहले से अलग होंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि मैंने उन्हें अपने दावों के सबूत भेजे मेरे पास शो में काम करने वाले लोगों के मैसेज के स्क्रीनशॉट्स हैं, जो खुश नहीं हैं और अराजक वातावरण की वजह से शो छोड़ना चाहते हैं, लेकिन अपनी जिम्मेदारियों के कारण वापस आ रहे हैं. इसके बाद उनके पास इसके बारे में कहने के लिए कुछ नहीं था.वो जानते हैं कि मेरी शिकायतें सही हैं.'

निधि और आशीष ने मांगी माफीपारस ने ये भी खुलासा किया कि निधि और आशीष ने उनसे माफी मांगी है. हालांकि उनका कहना है कि उनके बारे में सार्वजनिक रुप से बात करना और निजी रुप से माफी मांगना कोई उपाय नहीं है. उन्होंने बताया कि आशीष उनके खिलाफ नहीं बल्कि शो के पक्ष में बोलने की कोशिश कर रहे थे. वहीं निधि ने उनसे कहा है कि वो इसकी भरपाई कर देंगी. पारस ने बताया कि अनुपमा शो में अब भी महौल वैसा ही है. वो कुछ लोगों से मिले थे तो उन्होंने बताया था कि वहां अब भी सब कुछ वैसा ही है.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela House: यश चोपड़ा की पड़ोसी बनी उर्वशी रौतेला, जुहू के इस आलीशान बंगले में हुईं शिफ्ट