रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 की तीसरे हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया ने घर में धमाका कर दिया है. बिग बॉस ने तीसरे हफ्ते में कंटेस्टेंट्स के लिए ऐसी टास्क रखी है कि विचित्र जोड़ियों के मजबूत से मजबूत रिश्ते टूटने के कगार पर आ गए हैं. तीसरे हफ्ते के पहले दिन बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क के लिए घर के गार्डन एरिया को किडनैपिंग जोन में तब्दील कर दिया.

बिग बॉस ने इस टास्क का एलान करते हुए कहा कि इस टास्क में जोड़ियों के एक पार्टनर को सिंगल कंटेस्टेंट किडनैप करेंगे. किडनैप के बाद सिंगल कंटेस्टेंट का काम होगा कि वह दूसरे पार्टनर से कुर्बानी या कुर्बानियों की मांग करे. इस टास्क में दीपिका ने सबसे पहले अनूप जलोटा को किडनैप किया और इसके बदले में जसलीन से अपने सारे कपड़े, मेकअप का सामान और कंधे से नीचे के बालों की कु्र्बानी देने को कहा.

जसलीन ने ये टास्क पूरी करने से मना कर दिया. जसलीन के टास्क पूरी नहीं करने की वजह से अनूप जलोटा इस हफ्ते घर से बाहर होने के नॉमिनेट हो गए. जलोटा ने जसलीन के नाराज होते हुए पूछा कि क्या जसलीन तुम्हारे लिए कपड़े और मेकअप का सामान मुझसे ज्यादा जरूरी है?

इसके थोड़ी देर बाद अनूप जलोटा की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने जसलीन से अपना रिश्ता खत्म करने की बात कह दी. जलोटा ने कहा, ''मैं जसलीन के साथ रिश्ता खत्म कर रहा हूं. मैं बहुत सीरियल होकर यह बात कह रहा हूं कि इस गेम में अब मैं अकेला हूं.'' उन्होंने आगे कहा, ''रातभर में सो नहीं पाया. मुझे बहुत हर्ट हुआ है. यही मौका है यह दिखाने का कि आपके लिए कोई इंसान कितना मायने रखता है.''

एक बात तो साफ है कि अनूप-जसलीन के रिश्ते के टूटने के बाद बिग बॉस सीजन 12 में बहुत बड़ा मोड़ आने वाला है. बिग बॉस 12 की हर अपडेट पाने के लिए बने रहिए abpnews.in के साथ.