टीवी जगत के सितारों की लाइफ में क्या चल रहा है. कौन सा नया सीरियल आने वाला है और कौन सा टीआरपी रेस में आगे चल रहा है या आपके फेवरेट शो में क्या ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं, ये जानने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. तो चलिए जानते हैं छोटे पर्दे के हर एक अपडेट्स के बारे में..
अंश और प्रार्थना की हल्दी में मचेगा धमाल
राजन शाही के शो 'अनुपमा' में इन दिनों अंश और प्रार्थना की शादी का ट्रैक चल रहा है. इसी बीच हल्दी के रस्मों की तस्वीरें और वीडियोज सामने आईं हैं, जिसमें शाह और कोठारी परिवार के लोगों को खूब मस्ती करते देखा जा सकता है. वहीं, अंश- प्रार्थना और प्रेम-राही रोमांस में डूबे हुए हैं.
खास बॉन्ड शेयर करते हैं अभीर और कायरा
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अभीर और कायरा के बीच बेशक शो में कितनी भी परेशानियां हों, लेकिन रियल लाइफ में दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. अक्सर दोनों एक साथ खूब मस्ती करते हुए और रील्स बनाते नजर आते हैं. दोनों एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अपनी बॉन्डिंग से लोगों का दिल जीत लिया है.
स्वर्णा ने छोड़ा ये रिश्ता
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में स्वर्णा की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी बटोरने वाली नियति जोशी ने इस शो को अलविदा कह दिया है. हालांकि, उन्होंने शो क्यों छोड़ा है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शो छोड़ने की जानकारी फैंस को दी है.
'पति पत्नी और पंगा' में दर्शकों को नहीं दिखा कुछ नया
कलर्स चैनल पर एक नया शो आया है जिसका नाम है 'पति पत्नी और पंगा'. हाल ही में इस शो के कंटेस्टेंट रेट्रो बॉलीवुड थीम में नजर आए. ऐसे में लोगों ने शो को ट्रोल करना और का कहना शुरू कर दिया है कि ये सब तो पहले भी देख चुके हैं. शो का नाम 'पति पत्नी और पंगा' है तो करवाओ कुछ पंगा. ये तो बिल्कुल 'लाफ्टर शेफ्स' जैसा लग रहा है.
अर्जुन बिजलानी ने दिखाई प्रियंका के बर्थडे की झलक
प्रियंका चाहर चौधरी इन दिनों 'नागिन 7' को लेकर चर्चा में हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की एक झलक एक्टर अर्जुन बिजलानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
शब्बीर के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे जेनेलिया-रितेश
टीवी के पॉपुलर एक्टर शब्बीर अहलूवालिया ने हाल ही में अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर रितेश देशमुख से लेकर जेनेलिया डिसूजा तक नजर आए. शब्बीर ने अपने दोस्तों के संग खूब मस्ती की, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:-'पॉपलुर क्रिकेटर' पर Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट ने लगाया गंभीर आरोप, बोलीं- घर में सबकुछ हुआ