Ankita Lokhande And Vicky Jain Called Off Their Reception: छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के संग शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज यानी 14 दिसंबर को ये कपल (Ankita Vicky Wedding) सात फेरों के बंधन में बंध जाएगा. अभी तक विक्की जैन और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande And Vicky Jain Pre-Wedding Function) के जितने भी प्री-वेडिंग फंक्शन हुए हैं वो बहुत ही ज्यादा ग्रैंड लेवल पर किए गए हैं. हालांकि सात फेरे लेने से पहले अंकिता और विक्की (Ankita And Vicky Reception) ने अपने रिसेप्शन को लेकर एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण फैलसा लिया है. 


अंकिता लोखंडे और विक्की जैन (Ankita Lokhande And Vicky Jain) ने ये महत्वपूर्ण फैसला कोविड-19 (Covid-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) को ध्यान में रखकर लिया है. दरअसल इन दिनों कोविड का नया वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से अपने पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में कई लोग इसके चपेट में भी आ चुके हैं. इन्हीं सब बातों को ध्यान रखते हुए विक्की और अंकिता (Vicky And Ankita Reception) ने अपने रिसेप्शन को कैंसिल कर दिया है. जी हां अंकिता और विक्की (Ankita And Vicky Team) की टीम ने इस बारे में जानकारी दी है कि कपल का रिसेप्शन नहीं होगा. इतना ही नहीं बल्कि विक्की और अंकिता की शादी में सिर्फ उनकी फैमली और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हो पाएंगे.






ये भी पढ़ें: Ankita Lokhande Haldi: अपनी हल्दी पर फूलों के बीच फूल सी ही नजर आईं Ankita Lokhande, लाल शरारे में लगीं बला सी खूबसूरत


अंकिता लोखंडे और विक्की जैन (Ankta Lokhande And Vicky Jain) चाहते हैं कि सभी लोग सुरक्षित रहें. इसी कारण से उन्होंने ये फैसला लिया है क्योंकि जहां ज्यादा भीड़ एकत्रित होती है वहां कोरोना बढ़ने की ज्यादा संभावना रहती है. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Wedding) अपनी शादी को लेकर कितनी खुश हैं इसका अंदाजा तो उनकी तस्वीरों को देखकर ही लगाया जा सकता है. उनकी फ्रेंड माही विज (Mahi Vij) ने बताया था कि अंकिता हमेशा से ग्रैंड वेडिंग करना चाहती थीं. वैसे अंकिता का ये सपना कुछ हद तक पूरा भी हुआ लेकिन कपल ने अपनी शादी से ज्यादा लोगों की सुरक्षा को महत्व दिया है.


ये भी पढ़ें: Beauty Tips: शादी के दिन लगना है सुंदर तो Katrina Kaif से सीखें खूबसूरत ब्राइड बनने के 5 ब्यूटी टिप्स