Pavitra Rishta Fame Actress Struggle Days: बिग बॉस में भले ही अंकिता लोखंडे को जीत हासिल नहीं हुई हो लेकिन फैंस उन्हें आज भी टीवी की क्वीन मानते हैं. अपने पहले ही शो से बेशुमार शोहरत हासिल करने वाली अंकिता का मुंबई आना और यहां स्ट्रगल करना किसी इंस्पायरिंग स्टोरी से कम नहीं है.


मुंबई आने के बाद हर छोटे-बड़े एक्टर को स्ट्रगल का सामना करना पड़ता है. अंकिता लोखंडे को भी इससे दो चार होना पड़ा था. उन्होंने हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्ष की कहानी बयां की. इस दौरान इंटरव्यू में उनके पति विक्की जैन भी मौजूद थे. 


दो वड़ापाव, एक बोतल पानी पर गुजारे दिन
इंटरव्यू के दौरान विक्की जैन कहते हैं कि अंकिता को कभी भी पैसे की नहीं पड़ी रहती. इस पर अंकिता ने मुंबई में अपने शुरुआती दिनों की कहानी सुनाई.


उन्होंने कहा- ''मुझे तब 75-100 रुपये मिलते थे. महीने के 5 हजार रुपये कमा लेती थी. मुझे बस रेंट निकालना होता था. उसके बाद मैं देख लूंगी. मेरे पास दस रुपये होते थे, उसमें दो वड़ापाव आ जाते थे. ठंडे पानी की बोतल आ जाती है. ये मेरा खाना होता था. मुझे टैक्सी वाले को दिखाना होता था, मैं फोन पर एक्ट करती थी और कहती थी कि मुझे अंधेरी तक छोड़ दो. पर मैं बीच में ही उतर जाती थी. फिर टैक्सी का पैसा बचाने के लिए ऑटो लेकर आती थी. पर मैं खुश थी. क्योंकि मुंबई जैसे शहर में रह कर कुछ भी कमा रहे हो तो आप अपने लिख कुछ ना कुछ कर रहे हों.'' 






अंकिता को कैसे मिली थी कामयाबी
अंकिता लोखंडे को पहला शो पवित्र रिश्ता मिला था. इसमें उन्होंने अर्चना देशमुख का कैरेक्टर प्ले किया था. उस शो ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था. जल्द ही वो टीवी की दुनिया का बड़ा नाम बन गई थीं. इस शो की मेकर एकता कपूर थीं. यहीं उनकी मुलाकात सुशांत सिंह राजपूत से हुई थी. दोनों शो में एक साथ थे और यहीं उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी. सुशांत ने आगे चलकर शो को छोड़कर फिल्मों का रुख कर लिया था और धीरे-धीरे उनका रिश्ता भी टूट गया. 


ऐसा रहा है अंकिता का करियर 
अंकिता का करियर टीवी के बाद फिल्मों में भी रहा है. हाल में ही उन्हें फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में देखा गया था. इससे पहले उन्होंने कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से फिल्मों में एंट्री ली थी. टीवी की बात करें तो बिग बॉस में अपने पति विक्की जैन के साथ पहुंची थीं. यहां दोनों बतौर कपल ही शो में गए थे. शो के दौरान उनके पर्सनल रिश्ते में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे. शो में कई बार हंगामा भी हुआ था. बिग बॉस में अंकिता चौथे नंबर पर थीं. 


ये भी पढ़ें- IPL मैच के लिए बच्चों के साथ कोलकाता पहुंचे Shah Rukh Khan, एयरपोर्ट पर दिखी भारी सिक्योरिटी